Tiger Shroff Birthday: 32 साल के हुए एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ, फैंस ने एक्टर को कहा- हैप्पी बर्थडे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ आज अपना बर्थडे मना रहे हैं। एक्टर अपनी फिल्मों के साथ साथ डांस को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। बता दें, बचपन में उनका नाम ‘जय हेमंत श्रॉफ’ रखा था, लेकिन जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया, तब उनका नाम ‘टाइगर’ रख दिया गया। बचपन …

मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ आज अपना बर्थडे मना रहे हैं। एक्टर अपनी फिल्मों के साथ साथ डांस को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं।

बता दें, बचपन में उनका नाम ‘जय हेमंत श्रॉफ’ रखा था, लेकिन जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया, तब उनका नाम ‘टाइगर’ रख दिया गया। बचपन से ही वो मार्शल आर्ट सीख रहे थे।

टाइगर श्रॉफ ने अपनी पढ़ाई अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से की है। टाइगर की डेब्यू फिल्म हीरोपंती थी जो 2014 में आई थी। बहुत की कम समय ने टाइगर लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं।

पर्सनल लाइफ की बात करें तो टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक दूसरे के काफी करीब हैं। अक्सर दोनों एक साथ इवेंट्स पर स्पॉट किए जाते हैं। दोनों फिल्म ‘बागी 2’ में साथ काम भी कर चुके हैं।

टाइगर की नेट वर्थ 80 करोड़ रुपये है, वह एक फिल्म के लिए लगभग 8 करोड़ फीस चार्ज करते हैं। टाइगर के पास BMW 5 Series, रेंज रोवर, जैगुआर है। जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है।

संबंधित समाचार