रेलवे में नौकरी करने का है सपना तो जल्द करें आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। अगर आप रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो यह आपके लिए बेहद ही शानदार खबर है। दरअसल मध्य रेलवे बोर्ड ने जूनियर तकनीकी सहयोगी के पद के लिए 20 खाली पदों पर भर्ती करने के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। …

मुंबई। अगर आप रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो यह आपके लिए बेहद ही शानदार खबर है। दरअसल मध्य रेलवे बोर्ड ने जूनियर तकनीकी सहयोगी के पद के लिए 20 खाली पदों पर भर्ती करने के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 मार्च रखी गई है।

आयु सीमा
इस जॉब के लिए अनारक्षित श्रेणी के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 33 वर्ष, ओबीसी श्रेणी के लिए 18 से 36 वर्ष और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 38 वर्ष होना जरूरी है।

शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया
इस जॉब में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में चार साल की स्नातक की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा या तीन साल की अवधि के सिविल इंजीनियरिंग में बीएससी का संयोजन की आवश्यकता है। बता दें उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता, अनुभव और व्यक्तित्व के आधार पर चयन किया जाएगा।

वेतन और आवेदन शुल्क
वहीं अगर वेतन की बात करें तो 25,000 से 30,000 रुपये के बीच में रहने की उम्मीद है। वहीं एससी/एसटी/ओबीसी/महिला/अल्पसंख्यक/ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। बाकि सभी केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है।

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट cr.indianrailways.gov.in पर जाकर होम पेज पर “अनुबंध के आधार पर जूनियर तकनीकी सहयोगी (कार्य) की भर्तियों का चयन करें। बता दें अधिसूचना में आवेदन पत्र भी शामिल है। उसको विस्तार से पढ़ें और आवेदन पत्र भरकर उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (निर्माण), कार्यालय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण), नया प्रशासनिक भवन, अंजुमन इस्लाम स्कूल के सामने छठी मंजिल , डीएन रोड, मध्य रेलवे, मुंबई सीएसएमटी, महाराष्ट्र – 400 001 को भेजें।

इसे भी पढ़ें-

NTA ने जारी किया यूजीसी नेट का परिणाम, जानिए कैसे चैक करें अपना रिजल्ट