Nia Sharma Photos: निया शर्मा का बोल्ड लुक देख फैंस का डोला मन, बोले- कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। टीवी की गॉर्जियस निया शर्मा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में निया सेक्सी लुक में नजर आ रही हैं कि देखने वाला बस देखता ही रह जाए। उफ्फ, तेरी अदा…! निया शर्मा की तस्वीरें देखकर फैंस बस यही गाना गुनगुना …

मुंबई। टीवी की गॉर्जियस निया शर्मा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में निया सेक्सी लुक में नजर आ रही हैं कि देखने वाला बस देखता ही रह जाए। उफ्फ, तेरी अदा…! निया शर्मा की तस्वीरें देखकर फैंस बस यही गाना गुनगुना रहे हैं।

Image

बता दें कि निया शर्मा इन दिनों गोवा में हैं। एक्ट्रेस ने अपने गोवा वेकेशन से अपनी कुछ सिजलिंग तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। लेटेस्ट फोटोज में निया ब्लैक सेक्सी ब्रालेट और ब्लैक स्कर्ट में नजर आ रही हैं। निया का बोल्ड लुक फैंस को दीवाना कर रहा है।

Image

निया शर्मा ने अपने लुक को ब्लैक सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया है। न्यूड मेकअप और ओपन स्ट्रेट हेयर में निया गॉर्जियस डीवा लग रही हैं।

Image

तस्वीरों में निया समंदर के बीचों-बीच सुकून के पल गुजारती हुई नजर आ रही हैं। ऊपर आसमान और चारों तरफ समंदर का नीला पानी, इस दिलकश नजारे को निया खूब एन्जॉय कर रही हैं। निया शर्मा ने समंदर के बीच बॉट में बैठकर कैमरा के सामने एक से बढ़कर एक पोज दिए है। इस फोटो में एक्ट्रेस बालों को हाथ में पकड़े दिख रही हैं।

Image

निया हर तस्वीर में अलग-अलग पोज में दिखाई दे रही हैं। हवा में उड़ते एक्ट्रेस के बाल और उनके किलर एक्सप्रेशंस किसी के भी दिल को भी घायल कर सकते हैं।

Image

निया की इन बोल्ड तस्वारों को देखकर फैंस एक्ट्रेस के लुक की जमकर तारीफें कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है। एक दूसरे यूजर ने लिखा ब्लैक में आप ज्यादा सुंदर दिखती हैं।

संबंधित समाचार