बरेली: 10 लाख से भी ज्यादा नकदी व नशे की खेंप के साथ एसटीएफ ने पकड़ा तस्कर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। जिले में स्मैक तस्करी रोकने में पुलिस लगातार तस्करों की धरपकड़ में जुटी हुई है। इसी के चलते शुक्रवार को एसटीएफ की टीम ने फतहगंज पूर्वी के पढेरा गांव के आसिफ पुत्र फारुख को फिरफ्तार कर लिया। टीम ने तस्कर के पास से 10.50 लाख रुपये, 30 ग्राम स्मैक व 900 ग्राम …

अमृत विचार, बरेली। जिले में स्मैक तस्करी रोकने में पुलिस लगातार तस्करों की धरपकड़ में जुटी हुई है। इसी के चलते शुक्रवार को एसटीएफ की टीम ने फतहगंज पूर्वी के पढेरा गांव के आसिफ पुत्र फारुख को फिरफ्तार कर लिया।

टीम ने तस्कर के पास से 10.50 लाख रुपये, 30 ग्राम स्मैक व 900 ग्राम अल्पराजोल गोलियां बरामद की हैं। एक दिन पहले ही हरियाणा पुलिस ने हरियाणा ड्रग माफिया शाहिद खां के साले आरिफ को भी स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल पकड़े गए तस्कर आसिफ से पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़े-

बरेली: मां… मुझे झाड़ियों में क्यों फेंका? ये मेरे लड़की होने की सजा थी या फिर कोई मजबूरी? मैंने तो अभी दुनिया को महसूस भी नहीं किया…

संबंधित समाचार