कानपुर में सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत, दो घायल
कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिधनू क्षेत्र में बीती रात एक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शिवराजपुर कस्बा निवासी युवक कार में सवार होकर घाटमपुर की ओर जा रहे थे कि तेजीपुरवा रमईपुर गांव के …
कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिधनू क्षेत्र में बीती रात एक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शिवराजपुर कस्बा निवासी युवक कार में सवार होकर घाटमपुर की ओर जा रहे थे कि तेजीपुरवा रमईपुर गांव के पास एक मिनी ट्रक से भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की बाडी कटवा कर घायलों को बाहर निकाला और सीएचसी बिधनू इलाज के लिए पहुंचाया।
जहां से डाक्टर ने उन्हें हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में डाक्टरों ने शिवराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले नितिन चौधरी, अवनीश पाल, संदीप पाल व रामजी पाल को मृत घोषित कर दिया गया जबकि नितिन चौरसिया व दिलीप कुमार की हालत गम्भीर बनी हुई है। डीसीएम चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों का समुचित इलाज कराने के अफसरों को निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें:-अब कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय होंगे हाईटेक, दी जाएगी कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा
