Shabaash Mithu: तापसी पन्नू ने ‘शाबाश मिट्ठू’ का पोस्टर किया शेयर, फैंस फिल्म का बेसब्री से कर रहे इंतजार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्टर में तापसी भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के रूप में अपने फैंस का दिल जीतते दिखेंगी। View this post on Instagram A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) पोस्टर में देखा जा …

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्टर में तापसी भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के रूप में अपने फैंस का दिल जीतते दिखेंगी।

पोस्टर में देखा जा सकता है कि उनके एक हाथ बैट है तो दूसरे हाथ हेटलेट लिए हुए लोगों का अभिवादन कर रही हैं। पोस्टर को इंस्टग्राम पर शेयर कर तापसी ने लिखा, वो मेरे जैसे लाखों लोगों को प्रेरित करती रहती हैं। कुछ रूढियों को तोड़ने के लिए आगे बढ़ने के लिए कई लोगों के लिए एक नया रास्ता तय करना। इस महिला दिवस पर मैं पूर्वाग्रह को तोड़ने की लड़ाई में सबसे आगे दौड़ने वालों के लिए खुद को आनंदित महसूस कर रही हूं।

गौरतलब है कि फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज की बायोपिक है। इस फिल्म में तापसी मिताली राज का मुख्य किरदार निभा रही हैं। प्रिया अवान द्वारा लिखित इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियोज के बैनर तले किया गया है।

पढ़ें- लड़कियों के विद्यालय में मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखने के आरोप में सहायक निलंबित

संबंधित समाचार