मुरादाबाद : सोशल मीडिया पर छाया बाबा का बुल्डोजर, स्वामी प्रसाद मौर्य भी रहे ट्रेंड में
सौरभ सिंह/अमृत विचार। मतगणना के रुझान आने के साथ ही सोशल मीडिया ने भी अपना काम शुरू कर दिया। शुरुआती दो घंटे तो बेहद शांति के साथ गुजरे। केवल मतगणना शुरू होने की जानकारी देने वाले पोस्ट ज्यादा देखे गए, लेकिन 11 बजे का रुझान आने के साथ ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर मीम्स की बाढ़ …
सौरभ सिंह/अमृत विचार। मतगणना के रुझान आने के साथ ही सोशल मीडिया ने भी अपना काम शुरू कर दिया। शुरुआती दो घंटे तो बेहद शांति के साथ गुजरे। केवल मतगणना शुरू होने की जानकारी देने वाले पोस्ट ज्यादा देखे गए, लेकिन 11 बजे का रुझान आने के साथ ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई। किसी पोस्ट में बाबा का बुल्डोजर गरज रहा था तो कहीं योगी आदित्यनाथ अपने चिरपरिचित अंदाज में अखिलेश यादव को रिझाते नजर आए। दिन चढ़ने के साथ ही सोशल मीडिया पर मीम्स भी बदलते रहे।
विधानसभा चुनाव की मतगणना ट्विटर पर सुबह से ही ट्रेंडिंग में था, लेकिन दोपहर करीब 12 बजे के आसपास यह ट्रेंड बदल कर भाजपा और योगी आदित्यनाथ पर केंद्रित हो गया। शाम पांच बजे तक टॉप फाइव में केवल भाजपा की जीत ही दिख रही थी। इसमें भी सबसे ऊपर इलेक्शन रिजल्ट ट्रेंड कर रहा था। जबकि दूसरे स्थान पर बीजेपी वीनिंग यूपी, तीसरे पर बीजेपी अगेन और चौथे स्थान पर जन की बात एक्जेक्ट पोल ट्रेंड कर रहा था। हालांकि जन की बात एक्जेक्ट पोल शाम पांच बजे के बाद खिसक कर छठें नंबर पर चला गया और उसकी जगह आरआरआर सेलिब्रेशन एंथम ने ले ली।
Live scenes coming from BJP HQ ?? #ElectionResults #BJPWinningUP #YogiAdityanath pic.twitter.com/Y1Or2RrM5b
— Rahul ??? (@lemunteee) March 10, 2022
पसंदीदा मीम्स रहा बाबा बुलडोजर वाला
सोशल मीडिया पर बाबा बुल्डोजर वाला मीम्स काफी पसंद किया गया। दोपहर बाद यह मीम्स सोशल मीडिया पर तैरने लगा। देखते ही देखते इस मीम्स को हजारों लोगों ने लाइक और रीट्वीट किया। वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने इस शेयर किया और कुछ लोगों ने इस डाउनलोड कर वाट्सऐप पर भी प्रसारित किया।
स्वामी प्रसाद मौर्या और ओमप्रकाश राजभर भी हुए ट्रेंड
मतगणना के दौरान भाजपा का साथ छोड़कर सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी टॉप 20 में ट्रेंड हो रहे थे। इन दोनों की ट्रेंडिंग की वजह इनका बड़बोलापन और चुनाव में हार बनी।
ये भी पढ़ें: रामपुर में 2017 का परिणाम दोहराया, सपा तीन-भाजपा दो सीटों पर जीती
