UP Election Result: करारी हार के बाद ट्वीट कर अखिलेश यादव ने दिया पहला रिएक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की प्रचंड जीत के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने रिजल्ट को लेकर अपनी रखी है। ट्वीट के जरिए उन्होंने समर्थकों को धन्यवाद कहा और सीटों में बढ़ोत्तरी को लेकर लिखा। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यूपी की जनता को हमारी …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की प्रचंड जीत के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने रिजल्ट को लेकर अपनी रखी है। ट्वीट के जरिए उन्होंने समर्थकों को धन्यवाद कहा और सीटों में बढ़ोत्तरी को लेकर लिखा।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यूपी की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद! हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा। आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा। जनहित का संघर्ष जीतेगा!”

बता दें कि सपा को अकेले 111 सीटों पर जीत मिली है। वहीं बीजेपी गठबंधन को 273 सीटों पर जीत मिली है”।  वोटों की गिनती से पहले उन्होंने ईवीएम में धांधली होने का भी आरोप लगाया था लेकिन रिजल्ट के बाद अपने पहले बयान में उन्होंने इसको लेकर कुछ नहीं कहा है।

पढ़ें- मुरादाबाद मंडल में तपस्या के फल से वंचित रह गई भाजपा, 10 सीटों से करना पड़ा संतोष

संबंधित समाचार