सर्वाइकल कैंसर को विकसित होने में लगता है 10 से 15 साल का समय : डॉ. मंजू लता
लखनऊ। केजीएमयू में आज शुक्रवार को महिला अध्ययन केंद्र के द्वारा सर्वाइकल तथा ब्रेस्ट कैंसर पर जांच तथा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन केजीएमयू के कर्मचारियों के लिए किया गया था। जिसमें 200 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान केजीएमयू के उप कुलपति प्रो.विनीत शर्मा ने बताया कि …
लखनऊ। केजीएमयू में आज शुक्रवार को महिला अध्ययन केंद्र के द्वारा सर्वाइकल तथा ब्रेस्ट कैंसर पर जांच तथा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन केजीएमयू के कर्मचारियों के लिए किया गया था। जिसमें 200 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान केजीएमयू के उप कुलपति प्रो.विनीत शर्मा ने बताया कि सर्वाइकल तथा ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला कैंसर है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने लिए स्वयं जागरूक रहना चाहिए, उन्होंने कहा कि यदि वह अपने स्तन में गांठ या बदलाव महसूस करती हैं, तो तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए। जिससे समय रहते स्तन कैंसर की जांच हो सके तथा इलाज शुरू किया जा सके।
एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मंजू लता वर्मा ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर को विकसित होने में 10 से 15 साल का समय लग जाता है,साथ ही उन्होंने एचपीबी टीकाकरण के बारे में बताया,उन्होंने कहा कि लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर के बचाव के लिए 9 से 15 साल की उम्र में एचपीवी वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: बुजुर्ग दंपत्ति की हत्याकांड का खुलासा, बेटे-बहू ने ही रची थी हत्या की साजिश
