अनमोल अंबानी शादी के बंधन में बंधे, मां टीना ने शेयर की फोटो, देखें तस्वीरें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी की हाल ही में बिजनेसवुमन कृशा शाह संग 20 फरवरी को शादी हुई है। सोशल मीडिया पर अनमोल और कृशा की शादी की अभी तक कोई फोटो नहीं आई थी। अंबानी व शाह परिवार के सदस्य वेडिंग फोटोज शेयर करके भव्य शादी समारोह की …

मुंबई। अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी की हाल ही में बिजनेसवुमन कृशा शाह संग 20 फरवरी को शादी हुई है। सोशल मीडिया पर अनमोल और कृशा की शादी की अभी तक कोई फोटो नहीं आई थी।

अंबानी व शाह परिवार के सदस्य वेडिंग फोटोज शेयर करके भव्य शादी समारोह की झलक दिखा रहे हैं।

टीना अंबानी ने इस खूबसूरत पल की झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखाई है।

अनमोल और कृशा की शादी से गठबंधन रस्म की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें ईशा अंबानी को गठबंधन रस्म को निभाते हुए देखा जा सकता है।

ईशा अपने भाई और भाभी के चुनरी के किनारों को बांधती दिखाई दे रही हैं। कृशा और अनमोल जहां अपने वेडिंग आउटफिट्स में बेहद प्यारे लग रहे थे।

 

टीना अंबानी ने फोटोज शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, “अनमोल और कृशा की जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू हो चुका है। दोस्तों और परिवार वालों की दुआओं से दोनों खुश हैं।

संबंधित समाचार