मिर्जापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में कच्चे मकान में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख

मिर्जापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में कच्चे मकान में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख

मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव निवासी श्रमिक मुन्ना कोल के कच्चे मकान में आग लगने से घर में रखे नकदी सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। कुशियरा गांव निवासी श्रमिक मुन्ना कोल अपने कच्चे मकान में ताला बंद करके परिवार के साथ गांव में ही सरसों की फसल की कटाई …

मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव निवासी श्रमिक मुन्ना कोल के कच्चे मकान में आग लगने से घर में रखे नकदी सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। कुशियरा गांव निवासी श्रमिक मुन्ना कोल अपने कच्चे मकान में ताला बंद करके परिवार के साथ गांव में ही सरसों की फसल की कटाई करने गया था।

शाम पांच बजे के करीब घर में आग की लपटे उठती देखकर श्रमिक आग बुझाने के लिए घर की तरफ शोरगुल मचाते हुए दौड़ा। श्रमिक की आवाज सुनकर घर में आग की लपटे उठती देखकर ग्रामीण भी डिब्बा बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक आग के विकराल रूप धारण करने से घर में रखा पांच हजार रुपए नकदी सहित गृहस्थी का सारा सामान खाद्यान्न चावल, गेहूं, दाल, कपड़े, चारपाई आदि जलकर राख हो गया।

श्रमिक मुन्ना कोल ने बताया कि आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान समेत मजदूरी में मिले पांच हजार नकदी भी जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह से श्रमिक के सामने बहुत विकट समस्या खड़ी हो गई एक-एक दाने को लाले पड़ गए घटना की सूचना ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल को दे दिया है।

यह भी पढ़े:-लखनऊ: सड़क किनारे झोपड़पट्टी में लगी भीषण आग, आसपास की दुकानें जलकर हुईं राख