मिर्जापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में कच्चे मकान में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख

मिर्जापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में कच्चे मकान में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख

मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव निवासी श्रमिक मुन्ना कोल के कच्चे मकान में आग लगने से घर में रखे नकदी सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। कुशियरा गांव निवासी श्रमिक मुन्ना कोल अपने कच्चे मकान में ताला बंद करके परिवार के साथ गांव में ही सरसों की फसल की कटाई …

मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव निवासी श्रमिक मुन्ना कोल के कच्चे मकान में आग लगने से घर में रखे नकदी सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। कुशियरा गांव निवासी श्रमिक मुन्ना कोल अपने कच्चे मकान में ताला बंद करके परिवार के साथ गांव में ही सरसों की फसल की कटाई करने गया था।

शाम पांच बजे के करीब घर में आग की लपटे उठती देखकर श्रमिक आग बुझाने के लिए घर की तरफ शोरगुल मचाते हुए दौड़ा। श्रमिक की आवाज सुनकर घर में आग की लपटे उठती देखकर ग्रामीण भी डिब्बा बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक आग के विकराल रूप धारण करने से घर में रखा पांच हजार रुपए नकदी सहित गृहस्थी का सारा सामान खाद्यान्न चावल, गेहूं, दाल, कपड़े, चारपाई आदि जलकर राख हो गया।

श्रमिक मुन्ना कोल ने बताया कि आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान समेत मजदूरी में मिले पांच हजार नकदी भी जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह से श्रमिक के सामने बहुत विकट समस्या खड़ी हो गई एक-एक दाने को लाले पड़ गए घटना की सूचना ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल को दे दिया है।

यह भी पढ़े:-लखनऊ: सड़क किनारे झोपड़पट्टी में लगी भीषण आग, आसपास की दुकानें जलकर हुईं राख

ताजा समाचार

प्रियंका गांधी और कई अन्य सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया, वायनाड के लिए की राहत पैकेज की मांग 
'अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर ऐसी बात नहीं होनी चाहिए जिससे देश की छवि खराब हो', लोकसभा में बोले रिजिजू 
Bareilly: दुष्कर्म का दोषी अब जेल में काटेगा 20 साल, दो सगे भाइयों को मिली 7 साल की सजा
Bareilly: सत्यपाल की क्यों हुई हत्या? रंजिस या फिर प्रेम प्रसंग...जानें पुलिस की जांच में क्या मिला
'ऐप स्टोर से 'TikTok' को हटाने की तैयारी करें', अमेरिकी सांसदों का 'Google' और 'Apple' को निर्देश
सरकार लोकसभा में सोमवार को पेश करेगी ‘एक देश एक चुनाव’ संबंधी विधेयक, कैबिनेट ने हाल में ही दी थी मंजूरी