अयोध्या में पांच मंजिला गायत्री शक्तिपीठ के निर्माण की तैयारियां शुरू
अयोध्या। राम कोट स्थित गायत्री शक्तिपीठ में करोड़ों की लागत से पांच मंजिला भव्य गायत्री शक्तिपीठ की स्थापना की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। भवन निर्माण के लिए 6 मई को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या भूमि पूजन करेंगे। शक्तिपीठ में 5 मंजिला भवन …
अयोध्या। राम कोट स्थित गायत्री शक्तिपीठ में करोड़ों की लागत से पांच मंजिला भव्य गायत्री शक्तिपीठ की स्थापना की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। भवन निर्माण के लिए 6 मई को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या भूमि पूजन करेंगे। शक्तिपीठ में 5 मंजिला भवन निर्माण के लिए शनिवार को गायत्री शक्तिपीठ रामकोट में पहली बैठक आयोजित की गई, जिसमें गोंडा अयोध्या सुल्तानपुर अकबरपुर के 100 से अधिक कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए।
इसमें तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इसके बाद 24 टीमों का गठन किया गया, जो सुरक्षा, भोजन, दूसरे जनपदों से आने वाले यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियां करेंगे। गायत्री शक्तिपीठ के प्रभारी रामकेवल यादव ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ में भव्य 5 मंजिला भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन के लिए देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पंड्या 6 मई अयोध्या आएंगे।
अखिल विश्व गायत्री परिवार की तरफ भूमिपूजन की मंजूरी मिल गई है। भूमि पूजन के दौरान अयोध्या में भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। इसके लिए शांतिकुंज हरिद्वार को प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ और अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक श्याम बिहारी दुबे के कथा की मांग की गई है।
रामकेवल यादव ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ गायत्री परिवार के लोगों के लिए एक शक्तिपीठ ही नहीं आस्था का केंद्र भी है। गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने मथुरा के बाद अयोध्या में 7 जनवरी 1981 को गायत्री शक्तिपीठ निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था। गायत्री परिवार के 24 शक्तिपीठों में से अयोध्या का दूसरा स्थान है। यही कारण है कि गायत्री परिवार अयोध्या में श्री राम मंदिर बनने के साथ-साथ भक्ति गायत्री शक्तिपीठ को भव्य व आकर्षक बनाने जा रही है।
यह भी पढ़ें:-मिर्जापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में कच्चे मकान में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख