भाजपा की प्रचंड जीत के बाद दिल्ली पहुंचे योगी आदित्यनाथ, बीएल संतोष से की मुलाकात
लखनऊ। यूपी में भाजपा ने एक बार फिर प्रचंड जीत के साथ सत्ता में वापसी कर ली है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली के दौरे पर हैं। इस दौरान यूपी सदन पहुंचने पर सीएम योगी जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद योगी बीएल संतोष से मिलने उनके आवास पहुंचे। वहां दोनों …
लखनऊ। यूपी में भाजपा ने एक बार फिर प्रचंड जीत के साथ सत्ता में वापसी कर ली है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली के दौरे पर हैं। इस दौरान यूपी सदन पहुंचने पर सीएम योगी जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद योगी बीएल संतोष से मिलने उनके आवास पहुंचे। वहां दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक मंथन हुआ।
भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, कुशल संगठनकर्ता, @BJP4India के माननीय राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री @blsanthosh जी तथा माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @sarbanandsonwal जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।
अपना अमूल्य समय प्रदान करने हेतु आप दोनों का हार्दिक आभार! pic.twitter.com/xJUXCfxZ4W
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 13, 2022
इस मौके पर असम के पूर्व सीएम सर्वानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे। बीएल संतोष ने योगी को यूपी की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। योगी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, कुशल संगठनकर्ता माननीय राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री बीएल संतोष जी तथा माननीय केंद्रीय मंत्री श्री सर्वानंद सोनोवाल जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। अपना अमूल्य समय प्रदान करने हेतु आप दोनों का हार्दिक आभार!
जानकारी के मुताबिक, 3 बजे उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू से मुलाकात करने के बाद योगी शाम 5 बजे पीएम मोदी और 6 बजे जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वह रात 8 बजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और 9 बजे गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि यूपी की नई सरकार के मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा, शपथ-ग्रहण कब होगा, इसको लेकर चर्चा होगी। सूत्र बताते हैं कि होली बाद 21 मार्च को शपथ ग्रहण हो सकता है।
यह भी पढ़ें:-England vs West Indies : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट ड्रा, जो रूट 24वां टेस्ट शतक जड़ पहले कप्तान बने
