सीतापुर: बेखौफ चोरों ने कई घरों को बनाया निशाना, लाखों का सामान किया पार
मिश्रिख/सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की लापरवाह कार्य शैली के चलते चोरी जैसी वारदातों की बाढ़ सी आ गई है। कस्बे से लेकर देहात तक चोरों का आतंक है। आए दिन चोर कोतवाली पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। लेकिन पुलिस की निष्क्रिय कार्य शैली चोरों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हाे रही …
मिश्रिख/सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की लापरवाह कार्य शैली के चलते चोरी जैसी वारदातों की बाढ़ सी आ गई है। कस्बे से लेकर देहात तक चोरों का आतंक है। आए दिन चोर कोतवाली पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। लेकिन पुलिस की निष्क्रिय कार्य शैली चोरों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हाे रही है। शनिवार की रात को चोरों ने ग्राम हुमांयूपुर निवासी मध्यम त्रिवेदी पुत्र शिवाकांत त्रिवेदी के घर को अपना निशाना बनाया।
चोर पीछे की दीवार से घर प्रवेश कर गए और कमरे की कुंठी खोलकर बक्से में रखा जेवर 2 तोला सोने का हार, एक मांग बेदी, एक जोड़ी बाला, एक जोड़ी झुमकी, एक लाकेट, एक माला तीन लाकेट वाला, तीन अंगूठी, एक बुंदा, चांदी की जेवरी, दो जोड़ी पायल, एक चांदी का सिक्का, 17 सौ रुपए की नगदी सहित लाखों की संपत्ति चोरों ने पार कर दी है। इसी रात पड़ोसी अनुज त्रिवेदी के घर को निशाना बना कर चोर छत से कमरे में प्रवेश कर गए। जिसके बाद चोरों ने कमरे में रखा छोटा बक्सा उठा ले गए जिसमे तीन हजार रुपए की नगदी रखी थी।
इसी रात अज्ञात चोरों ने ग्राम जयपुर मजरा बीकासुर ग्रंट निवासी अनुज कुमार पुत्र राजपाल के घर को निशाना बनाया। पीछे से चढ़कर कमरे में प्रवेश किया। और एक लाख 20 हजार रुपए की नगदी व आठ लाख रुपए का जेवर उड़ाकर चम्पत हो गए। इसी रात अज्ञात चोर पड़ोसी सुनील कुमार यादव पुत्र सुरेन्द्र के घर को निशाना बनाया और जेवर नगदी सहित 20 हजार रुपए की सम्पत्ति चुरा ले गए। सभी ग्रह स्वामियों ने अलग अलग शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर कार्यवाही करने की मांग की है। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायती पत्र मिले हैं। जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।
दो स्थानों से चाेरों ने एक लाख का माल उड़ाया
रेउसा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेवता के मजरा समसिनपुरवा गांव निवासी कुन्नू सिंह पुत्र हुकुम सिंह शनिवार की देर रात भोजन कर अपने परिवार के साथ घर में सोये हुए थे। तभी घर में चोरों ने आकर बनी पक्की दुकान के दरवाजे के ताला तोड़कर दुकान में घुस गए। दुकान के अंदर रैक में रखी 45 हजार रुपये की नगदी, सोने चांदी के जेवरात व दुकान का सारा समान चोरी कर ले गए। घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। सुबह जब गृहस्वामी की नींद खुली, तो देखा दुकान का ताला टूटा हुआ था।
गृहस्वामी दंग रह गया और गृहस्वामी के ने करीब एक लाख रुपये से ज्यादा की चोरी होने की बात कही है। पीड़ित ने रेउसा थाने में तहरीर दे दी है। रेउसा थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं रेउसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेवता के मजरा कीढीपुरवा गांव निवासी हरिश्चंद्र पुत्र छित्तू के घर के अंदर बंधे दो बकरे व घर में रखा बैटरा चोरी हो गया। दोनों बकरों की कीमत गृहस्वामी ने 33 हजार रुपये बताई। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित ने बकरा चोरी होने की तहरीर रेउसा पुलिस को नहीं थी।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: फाग के राग से गूंजने लगी चौपालें, सुबह शाम घरों में गाए जाते हैं होली गीत
