अब वाराणसी से गोरखपुर पहुंचना होगा आसान, 27 मार्च से शुरू हो रही सीधी विमान सेवा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाराणसी। 27 मार्च से वाराणसी से गोरखपुर के बीच नई और सीधी विमान सेवा शुरू होने जा रही है। विमान सेवा शुरू होने से लोगों को काफी सुविधा मिलने वाली है। इसके साथ ही शेड्यूल जारी कर दिया गया है और टिकट बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि कोविड …

वाराणसी। 27 मार्च से वाराणसी से गोरखपुर के बीच नई और सीधी विमान सेवा शुरू होने जा रही है। विमान सेवा शुरू होने से लोगों को काफी सुविधा मिलने वाली है। इसके साथ ही शेड्यूल जारी कर दिया गया है और टिकट बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है।

एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि कोविड का खतरा कम होने के बाद जहां यात्रियों की संख्या में धीमी गति से बढ़ोतरी हो रही है। वहीं विमान कंपनियों की ओर से भी अपनी विमान सेवाएं बढ़ाई जा रही हैं।

27 मार्च से स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी 2949 सुबह 8.40 बजे उड़ान भरेगा और 9.35 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरेगा। गोरखपुर से यही विमान एसजी 2952 बनकर सुबह 9.55 बजे उड़ान भरेगा जो 10.50 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगा।

यह विमान सेवा रोज संचालित की जाएगी। इस विमान का एक तरफ का एक यात्री का किराया 2500 रुपए के बीच है। हालांकि फ्लेक्सी फेयर होने के चलते किराया बढ़ या घट सकता है।

पढ़ें- रामनगर: बड़ी मासूमियत से झूठ बोलते हैं हरीश रावत

संबंधित समाचार