बाराबंकी: राष्ट्रीय आजीविका मिशन का लगा स्टॉल, खूब बिका हर्बल गुलाल
बाराबंकी। होली पर इस बार क्षेत्र में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत ग्राम समूहों द्वारा निर्मित हर्बल रंग, अबीर व गुलाल का जलवा देखने को मिला । विभिन्न समूहों से जुड़ी महिलाओं की ओर से दरियाबाद ब्लॉक में हर्बल अबीर व गुलाल की दुकान सजाई गई हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि ब्लॉक में …
बाराबंकी। होली पर इस बार क्षेत्र में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत ग्राम समूहों द्वारा निर्मित हर्बल रंग, अबीर व गुलाल का जलवा देखने को मिला । विभिन्न समूहों से जुड़ी महिलाओं की ओर से दरियाबाद ब्लॉक में हर्बल अबीर व गुलाल की दुकान सजाई गई हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि ब्लॉक में हर्बल रंग, अबीर व गुलाल की बिक्री महिलाओं द्वारा की जा रही है। यह नई पहल आने वाले समय में मिशन से जुड़े समूहों को रोजगार में मील का पत्थर साबित होगा।
होली पर्व का उल्लास क्षेत्र में अब चरम पर पहुंचने लगा है। ब्लॉक मुख्यालय पर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में पर्व से संबंधित सामग्रियों की दुकानें सज गई हैं। इन सबके बीच क्षेत्र में पहली बार राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत विभिन्न समूहों से जुड़ीं महिलाओं द्वारा निर्मित हर्बल रंग, अबीर व गुलाल की बिक्री बढ़ चढ़कर की जा रही है।
होली पर्व के मद्देनजर हर्बल रंग, अबीर व गुलाल के निर्माण का प्रशिक्षण बीते दिनों ही विभिन्न समूहों से जुड़ी 35 महिलाओं को दिया गया था। ग्राम समूहों द्वारा पाँच कलर का हर्बल गुलाल अबीर तैयार किया गया है ।
ब्लॉक मिशन प्रबंधक बद्री प्रसाद वर्मा ने बताया
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के ब्लॉक मिशन प्रबंधक बद्री प्रसाद वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत विभिन्न समूहों से जुड़ी महिलाओं द्वारा ब्लॉक में हर्बल रंग, अबीर व गुलाल की बिक्री की जा रही है उपभोक्ताओं द्वारा इनकी बढ़ चढ़कर खरीददारी भी की जा रही है।
इस प्रकार के हर्बल रंग, अबीर व गुलाल की बढ़ चढ़कर होने वाली बिक्री से संबंधित समूह की महिलाओं में काफी उत्साह है। बताया कि जिस प्रकार से हर्बल रंग की बिक्री हो रही है, उससे आने वाले समय में समूहों से जुड़ी महिलाओं के रोजगार के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
पढ़ें-लखनऊ: होली पर्व पर गुलाल बम और चटाई की धूम, चाइनीज रंग, पिचकारी गायब
