बरेली: ट्रेन में मेडिकल की छात्रा के साथ अश्लील हरकत, सिटी स्टेशन पहुंचते ही आरोपी गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। आगरा से चलकर रामनगर को जाने वाली आगरा फोर्ट रामनगर एक्सप्रेस में मेडिकल की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा ने बरेली सिटी स्टेशन पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में आगे की जांच पड़ताल की …
बरेली, अमृत विचार। आगरा से चलकर रामनगर को जाने वाली आगरा फोर्ट रामनगर एक्सप्रेस में मेडिकल की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा ने बरेली सिटी स्टेशन पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।
इज्जतनगर की एक कॉलोनी की रहने वाली है छात्रा
दरअसल, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी की रहने वाली छात्रा आगरा में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। होली पर आगरा से अपने घर आगरा फोर्ट रामनगर एक्सप्रेस से बरेली आ रही थी। आरोप है कि इसी बीच उसकी सामने वाली सीट पर बैठा ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर का रहने वाला एक व्यक्ति छात्रा के सामने अश्लील हरकतें करने लगा। साथ ही कई अश्लील इशारे भी किए। छात्रा का आरोप है कि जब वह सो रही थी उस वक्त आरोपी ने उसे छूने की भी कोशिश की।
पिता को फोन कर बुलाया स्टेशन
आरोपी युवक की हरकतों को देखने के बाद डरी सहमी छात्रा ने अपने पिता को फोन कर दिया। उसने अपने पिता को जल्द से जल्द स्टेशन पहुंचने के लिए कहा। जिसके बाद छात्रा ने बरेली सिटी जीआरपी थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया है। मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें-
लखीमपुर-खीरी: 21694 बच्चों व 6352 गर्भवती महिलाओं का हुआ टीकाकरण
