मुरादाबाद : होली पर शहर में भारी वाहनों की रहेगी नो एंट्री

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। होली व शब-ए-बारात के मौके पर महानगर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। सुरक्षा के लिहाज से गुरुवार की सुबह छह बजे से ही भारी वाहनों को डायवर्ट रूट से गुजारा जाएगा। यह डायवर्जन शनिवार की शाम सात बजे तक रहेगा। इस दौरान केवल पास धारक वाहनों को प्रवेश करने …

मुरादाबाद,अमृत विचार। होली व शब-ए-बारात के मौके पर महानगर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। सुरक्षा के लिहाज से गुरुवार की सुबह छह बजे से ही भारी वाहनों को डायवर्ट रूट से गुजारा जाएगा। यह डायवर्जन शनिवार की शाम सात बजे तक रहेगा। इस दौरान केवल पास धारक वाहनों को प्रवेश करने की इजाजत होगी। रूट डायवर्जन के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार के मौके पर हादसों को रोकने के लिए यह प्लान किया गया है।

इस तरह गुजरेंगे वाहन

  • बरेली-रामपुर के ओर से मुरादाबाद आने वाले भारी वाहन हनुमान मूर्ति से पंडित नगला बाईपास होकर गुजरेंगे।
  • दिल्ली की ओर से मुरादाबाद आने वाले भारी वाहन कोहिनूर तिराहे से पंडित नगला होते हुए हनुमान मूर्ति की ओर जाएंगे।
  • सम्भल-बिलारी की ओर से आने वाले भारी वाहन कोहिनूर तिराहे से पंडित नगला होते हुए हनुमान मूर्ति की ओर जाएंगे।
  • बिजनौर की ओर से आने वाले भारी वाहन शेरुआ चौराहे से टीएमयू कट होते हुए दिल्ली, बरेली और रामपुर की ओर जाएंगे।
  • बिजनौर से काशीपुर और ठाकुरद्वारा जाने वाले वाहन डेंटल से गुजारे जाएंगे।

आपको बता दें कि यह डायवर्जन 17 मार्च की सुबह छह बजे से 19 मार्च की शाम सात बजे तक रहेगा। इस दौरान केवल पासधारक वाहनों को ही इंट्री मिलेगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में नागरिकों का फीडबैक अहम, आयु वर्ग के अनुसार होगा आंकलन

संबंधित समाचार