दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात का ओपी राजभर ने किया खंडन, कहा- किसी बीजेपी नेता से नहीं मिला
लखनऊ। दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात की खबरों का सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने खंडन कर दिया है। ओपी राजभर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि न तो वो गृहमंत्री से मिले हैं और न ही किसी बीजेपी नेता से मिले हैं। उन्होंने कहा कि …
लखनऊ। दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात की खबरों का सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने खंडन कर दिया है। ओपी राजभर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि न तो वो गृहमंत्री से मिले हैं और न ही किसी बीजेपी नेता से मिले हैं। उन्होंने कहा कि वो फिलहाल स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों में लगे हैं और सपा के साथ हमारा जो गठबंधन है उसके साथ हम अपने प्रत्याशियों को जिताने में लगे हैं।
बता दें कि अभी हाल ही में ओपी राजभर ने दिल्ली में बीजेपी के नेताओं से मुलाकात की थी। होली मिलन के दौरान उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री धर्मंद्र प्रधान से एक घंटे मीटिंग की थी। हालांकि इस सारी खबरों का ओपी राजभर ने खंडन कर दिया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में पास्टर की हत्या कर दी
