अयोध्या: होलिका दहन की रात हुई युवक की हत्या, पुलिस को मिली कामयाबी, हत्यारोपी गिरफ्तार
अयोध्या। थाना क्षेत्र में होलिका दहन की रात नौटंकी के दौरान हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार हत्या की यह वारदात आशनाई के चक्कर में अंजाम दी गई थी। पहले नौटंकी देखने को लेकर हुए विवाद में हत्या का कारण सामने आया था। वारदात के …
अयोध्या। थाना क्षेत्र में होलिका दहन की रात नौटंकी के दौरान हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार हत्या की यह वारदात आशनाई के चक्कर में अंजाम दी गई थी। पहले नौटंकी देखने को लेकर हुए विवाद में हत्या का कारण सामने आया था। वारदात के बाद पुलिस ने गहनता से जांच की तो पूरा मामला आशनाई से जुड़ा निकला।
कोतवाली इलाके में होलिका दहन की रात्रि में डंडे से मारकर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले युवक को मुखबिर की सूचना पर टंडौली क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मन्दीप कुमार निवासी रजपलिया कोतवाली गोसाईगंज के रूप हुई है। पुलिस ने हत्या के आरोपी की निशानदेही पर एक अदद खून लगा शीशम की लकड़ी को भी बरामद कर लिया है। एसएचओ केके मिश्र के मुताबिक हत्या का कारण आशनाई था।
आरोपित मन्दीप कुमार का गांव के ही लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका विरोध गांव निवासी अंगद तिवारी अक्सर करता रहता था। इसी विरोध के कारण आरोपी मन्दीप कुमार अंगद तिवारी से रंजिश रखता था और अंगद तिवारी को सबक सिखाने की तलाश में रहता था। होलिका दहन की रात्रि में मन्दीप कुमार ने मौका देख कर अंगद तिवारी की डण्डे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। इस मामले को लेकर सीओ सदर एसके गौतम व एसपीआरए अतुल सोनकर ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए अतिशीघ्र अनावरण करने का आश्वासन भी दिया था। मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी। वहीं इस वारदात को लेकर गांव में अभी भी दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है।
पढ़ें- रामपुर : होली खेलने ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
