Bhojpuri cinema: यूट्यूब पर रिलीज हुई पवन सिंह की फिल्म ‘पवन पुत्र’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की फिल्म ‘पवन पुत्र’ यूट्यूब पर रिलीज हो गयी है। म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से पवन सिंह की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म पवन पुत्र रिलीज हो गयी है। फिल्म पवन पुत्र में दर्शकों को पवन सिंह के कई रूप देखने को मिल रहे …

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की फिल्म ‘पवन पुत्र’ यूट्यूब पर रिलीज हो गयी है। म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से पवन सिंह की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म पवन पुत्र रिलीज हो गयी है। फिल्म पवन पुत्र में दर्शकों को पवन सिंह के कई रूप देखने को मिल रहे हैं।

गौरतलब है कि पवन सिंह की फिल्म ‘पवन पुत्र’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही सफलता का परचम लहरा दिया है। पवन पुत्र का निर्माण वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने किया है।

वर्ल्डवाइड चैनल एवं जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत फिल्म पवन पुत्र के निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक फिरोज खान हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी, संगीतकार छोटे बाबा (बसही) हैं और कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर (मुन्ना) हैं। छायांकन इमरान आलम, मारधाड़ श्री श्रेष्ठा, नृत्य कानू मुखर्जी, कला शेरा का है।

फिल्म पवन पुत्र में पवन सिंह, मीर सरवर, प्रियंका पंडित, प्रियंका रेवड़ी, ऋतु पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, अमित शुक्ला, अनूप अरोरा, संजय वर्मा, अयाज खान, राकेश त्रिपाठी, अमोल चौगले, उजैर खान, निशा झा, जया पांडेय, प्रेम दूबे, अजय अय्यर, संजीव मिश्रा समेत कई कलाकार नजर आएंगे।

पढ़ें-अपनी प्रोडक्शन हाउस से अलग हुईं अनुष्का शर्मा, 2013 में भाई के साथ किया था लॉन्च

 

संबंधित समाचार