लखनऊ: आरटीओ ऑफिस में बड़ा हादसा होते-होते बचा, उखड़े टाइल्स से महिला हुई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा। कार्यालय के काउंटर नंबर एक पर लगे टाइल्स अचानक उखड़कर आवेदक के पैर पर गिरा। जिसमें एक महिला आवेदक घायल हो गई। बाकी लाइन में खड़े आवेदक बाल-बाल बचे। इस घटना का संज्ञान लेते हुए लखनऊ परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने …

लखनऊ। ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा। कार्यालय के काउंटर नंबर एक पर लगे टाइल्स अचानक उखड़कर आवेदक के पैर पर गिरा। जिसमें एक महिला आवेदक घायल हो गई। बाकी लाइन में खड़े आवेदक बाल-बाल बचे।

इस घटना का संज्ञान लेते हुए लखनऊ परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने निर्देश दिया कि एआरटीओ मौके पर जाकर निरीक्षण करें। कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को नोटिस जारी करें। गुणवत्ता पूर्ण कार्य न पाये जाने की दशा में विस्तृत रिपोर्ट तलब किया है।

बता दें कि समाज कल्याण विभाग की ओर से 59 लाख रूपये से आरटीओ कार्यालय में मरम्मत कार्य चल रहा है। आरटीओ कर्मी बताते हैं कि स्टेनो के कमरे के सामने की भी टाइल्स उखड़ गई है। टाइल्स लगाने में सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। एआरटीओ अखिलेश द्विवेदी ने मौके पर निरीक्षण करते हुए संस्था को घटिया निर्माणकार्य के लिए पत्र भेज कर जवाब तलब किया है।

पढ़ें- बंगाल में हिंसा, TMC नेता की हत्या के बाद 10-12 घरों को बाहर से बंद कर लगाई आग,10 जिंदा जले

संबंधित समाचार