मध्यप्रदेश में कार में मिला 180 किलोग्राम गांजा, पुलिस ने एक को दबोचा, तीन फरार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शहडोल। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से 180 किलोग्राम गांजा जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर छत्तीसगढ़ की तरफ से आ रही एक कार को पुलिस ने बसखल गाँव के पास रोका। तभी …

शहडोल। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से 180 किलोग्राम गांजा जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर छत्तीसगढ़ की तरफ से आ रही एक कार को पुलिस ने बसखल गाँव के पास रोका।

तभी कार से उतर कर चार युवक भागने लगे, जिसमें से राम प्रसाद यादव को पकड़ लिया गया। शेष तीन युवक मौके से फरार हो गए। कार से गांजे के 175 पैकेट मिले। इन पैकेटों में कुल 180 किलोग्राम गांजा मिला है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

 

इसे भी पढ़ें-

Param Bir Singh Case: परमबीर पर दर्ज सभी मुकदमों को सुप्रीम कोर्ट ने CBI को सौंपा

संबंधित समाचार