नैनीताल: लाइफ जैकेट के बिना नौकायान कराया तो होगा लाइसेंस निरस्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। पर्यटन सीजन को देखते हुए पुलिस ने अब सख्त रवैया अपना लिया है। इस क्रम में अब नैनी झील में नौकायन करने वालों के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, ऐसा न करने पर नाव चालक पर सख्त कार्रवाई कर उसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। इसी के साथ अगर …

नैनीताल, अमृत विचार। पर्यटन सीजन को देखते हुए पुलिस ने अब सख्त रवैया अपना लिया है। इस क्रम में अब नैनी झील में नौकायन करने वालों के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, ऐसा न करने पर नाव चालक पर सख्त कार्रवाई कर उसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। इसी के साथ अगर नाव चालक नशे की हालत में नाव चलाते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गुरुवार को मल्लीताल थाने के एसआई हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने नाव मालिकों और चालकों को अनाउंसमेंट कर सख्त हिदायत दी और आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए नौकायन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सभी नाव चालकों को अनिवार्य रूप से अब नाव में बैठने वाली सवारियों को लाइफ जैकेट पहनानी होगी।

नियमों का पालन न करने पर पालिका को इस संबंध में पत्र लिखकर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कहा जाएगा और उनका चालान करने के साथ ही लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। इसी के साथ नाव चालकों को यदि नशे की हालत में नाव चलाते पाया गया तो भी उनका चालन किया जाएगा।

संबंधित समाचार