जल्द होने वाला है Mika Singh का स्वयंवर, जानें सिंगर के इस फैसले पर कैसा था दलेर मेहंदी का रिएक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह रियेलिटी शो में अपने लिए दुल्हन ढ़ढने निकल रहे हैं। सिंगर ने इसका प्रोमो सोशल मीडिया अकाउट पर शेयर किया। शो का नाम है ‘स्वयंवर- मीका दी वोटी’ है, जिसमें बॉलीवुड सिंगर अपने लिए दुल्हनिया खोज रहें हैं। स्वयंवर को लेकर अपने फैसले पर भाई और सिंगर दलेर मेहंदी के …

मुंबई। बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह रियेलिटी शो में अपने लिए दुल्हन ढ़ढने निकल रहे हैं। सिंगर ने इसका प्रोमो सोशल मीडिया अकाउट पर शेयर किया। शो का नाम है ‘स्वयंवर- मीका दी वोटी’ है, जिसमें बॉलीवुड सिंगर अपने लिए दुल्हनिया खोज रहें हैं। स्वयंवर को लेकर अपने फैसले पर भाई और सिंगर दलेर मेहंदी के रिएक्शन के बारे में बताया है।

मीका सिंह ने कहा कि, स्वयंवर के जरिए अपने लिए दुल्हनिया तलाश करने के सिंगर के फैसले से उनके भाई दलेर मेहंदी बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा- ‘इस फैसले को लेकर वह बहुत खुश थे। वह बहुत खुश थे और मुझे उन्होंने कहा, यह शादी करने का सही समय है और तुम्हे इसके बारे में जरूर सोचना चाहिए।’

सिंह ने बताया कि वह शादी की जिम्मेदारी लेने के बारे में क्या सोचते हैं। मीका ने बताया कि वह अब शादी की जिम्मेदारी लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा- ‘लंबे समय से मेरा परिवार चाहता था कि मेरी शादी हो जाए, लेकिन मैं अपने करियर पर ध्यान देना चाहता था क्योंकि मैं अपने सिंगिंग प्रोफेशन को ऊंचाई पर ले जाना चाहता था।’

मीका आगे कहते हैं- ‘लेकिन, अब मैं शादी की जिम्मेदारी लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मैं अपने परिवार का भी ख्याल रख रहा था इसलिए बहुत सी बातें थीं, जिसके चलते मैं शादी नहीं कर रहा था। अब जब चैनल ने संपर्क किया तो मैं यह सोचकर तुरंत राजी हो गया कि यह सही समय है। इससे पहले इससे मिलते-जुलते कई शो के ऑफर आए, लेकिन मैंने किसी को हां नहीं कहा। लेकिन, इस पर दोस्तों और परिवार ने कहा कि मुझे ये करना चाहिए। इसलिए मैंने हां कह दिया।’

पढ़ें-आगरा: चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, एक को लगी गोली, दो गिरफ्तार

संबंधित समाचार