डॉ. दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक बने डिप्टी सीएम, ली पद और गोपनीयता की शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। तमाम कयासों को धता बताते हुए भाजपा ने यूपी में दूसरी बार सरकार बना ली है। इसी के साथ एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बन गए हैं। वहीं डिप्टी सीएम के रूप में डॉ. दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठन ने मंत्रीपद की शपथ ली है और वो पहली डिप्टी …

लखनऊ। तमाम कयासों को धता बताते हुए भाजपा ने यूपी में दूसरी बार सरकार बना ली है। इसी के साथ एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बन गए हैं। वहीं डिप्टी सीएम के रूप में डॉ. दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठन ने मंत्रीपद की शपथ ली है और वो पहली डिप्टी सीएम बनाए गए हैं।

ब्रजेश पाठक बीजेपी की पिछली सरकार में कानून मंत्री थे। राजनीतिक विश्लेषक बताते हैं कि बीजेपी को एक दमदार ब्राह्मण चेहरे की तलाश थी। जो ब्रजेश पाठक के रूप में पूरी होती दिख रही है।

पिछली बीजेपी सरकार में कानून मंत्री रहे ब्रजेश पाठक का राजनीतिक सफर काफी घुमावदार रहा है। उन्होंने कांग्रेस से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की लेकिन जल्द ही बीएसपी का दामन थाम लिया और पार्टी के प्रमुख चेहरे बन कर उभरे लेकिन फिर 2014 में मोदी लहर में चुनाव हारने के बाद उन्होंने बीजेपी में जाने में देर नहीं की।

ब्रजेश पाठक का जन्म 25 जून 1964 को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां में हुआ था। वह पेशे से वकील हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक (एलएलबी) की डिग्री प्राप्त की। 1989 में छात्र राजनीति से शुरुआत करने वाले ब्रजेश पाठक साल 1990 में लखनऊ विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें; मुरादाबाद: बढ़ती महंगाई को लेकर कलेक्ट्रेट पर गरजे शिव सैनिक, भूख हड़ताल की चेतावनी

संबंधित समाचार