शाहजहांपुर:  योगी 2.0 सरकार में जिले को मिले तीन मंत्री, बना इतिहास

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली लगातार दूसरी बार सरकार बनने का इतिहास तो रचा ही, जनपद में भी राजनीति का एक नया अध्याय जुड़ गया है। योगी आदित्यनाथ की दूसरी पाली शुरू होते ही जब लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था, जो जैसे ही जेपीएस …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली लगातार दूसरी बार सरकार बनने का इतिहास तो रचा ही, जनपद में भी राजनीति का एक नया अध्याय जुड़ गया है। योगी आदित्यनाथ की दूसरी पाली शुरू होते ही जब लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था, जो जैसे ही जेपीएस राठौर ने शपथ ली, वैसे ही जिले को एकसाथ तीन मंत्री मिल गए।

कभी एक राजनेता के मंत्रिमंडल में शामिल होने के लाले पड़ते थे, लेकिन अब तीन-तीन मंत्री भाजपा सरकार में जनपद का नेतृत्व करते दिखाई देंगे। लगातार नौवीं बार जीतने का रिकार्ड बनाते हुए सुरेश कुमार खन्ना लगातार दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। सुरेश खन्ना ने 1989 में पहली बार शाहजहांपुर नगर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़कर भाजपा से विधायक बने थे।

2017 में बनी योगी सरकार में उन्हे वित्त मंत्री बनाया गया था। शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ और दिग्गज नेता सुरेश कुमार खन्ना को दोनों उप मुख्यमंत्रियों के बाद वरिष्ठता क्रम में कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई और उनके बाद 13वें नंबर पर जितिन प्रसाद को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।

वहीं, तीसरे मंत्री के रूप में जेपीएस राठौर को पार्टी के प्रति समर्पण और निष्ठा का इनाम स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री के रूप में मिला। यानि अब जनपद की राजनीति में सुरेश खन्ना के साथ जितिन प्रसाद और जेपीएस राठौर इतिहास रचने में सफल हो गए हैं। सुरेश खन्ना और जितिन प्रसाद पिछली सरकार में भी कैबिनेट मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं।

वरिष्ठ होने के कारण सुरेश खन्ना को पिछली सरकार में संसदीय कार्य मंत्री, वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय मिला था, जबकि सरकार के कार्यकाल के अंतिम चरण में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए जितिन प्रसाद को ब्राह्मण चेहरा के रूप में स्थापित करने के लिए प्राविधिक शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। प्रदेश में बंपर जीत के बाद अब दोबारा सत्तासीन हुई भाजपा ने खन्ना और जितिन के साथ पिछली सरकार में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष रहे जेपीएस राठौर को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का दायित्व सौंप दिया है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: गंगा स्वच्छता और जल सरंक्षण पर जागरूकता रैली निकाली

संबंधित समाचार