योगी के शपथ ग्रहण में पहुंची साध्वी ने की मुलायम की तारीफ, कहा- आजमगढ़ के दिल में बसते हैं सपा संरक्षक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सत्ता पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा हो गया है, राजधानी के इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। जिसकी साक्षी हजारों की संख्या में पहुंची जनता बनी है। लेकिन इन सबके बीच आज भी भारतीय जनता पार्टी …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सत्ता पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा हो गया है, राजधानी के इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। जिसकी साक्षी हजारों की संख्या में पहुंची जनता बनी है। लेकिन इन सबके बीच आज भी भारतीय जनता पार्टी और खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बहुत काम करने होंगे, तब कहीं जाकर आम जनमानस की आकांक्षाओं तथा जेहन में गहरी छाप छोड़ पाएंगे, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे लोग बता रहे हैं।

जानिए क्या कहते हैं लोग

आजमगढ़ की फूलपुर विधानसभा से शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंची इंद्रावती योगी बताती हैं कि आज भी आजमगढ़ में मुलायम सिंह सब के दिल में बसते हैं, इसके पीछे की वजह भी वह बताती हैं कि एक समय आजमगढ़ में बहुत भ्रष्टाचार था, लेकिन जब मुलायम सिंह वहां पहुंचे उसके बाद से वहां पर भ्रष्टाचार में कमी आई, जिसका नतीजा आज भी आजमगढ़ में देखने को मिलता है, आजमगढ़ में सभी 10 सीटों पर सपा के विधायक हैं। वह कहती हैं कि यदि योगी आदित्यनाथ वहां पर एक स्कूल बनवा दें, जिसकी मांग फूलपुर की जनता कर रही है, तो शायद अगली बार वहां पर भी फूल खिल जाए।

गोवंश की स्थिति बहुत खराब

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे फिरोजाबाद से आए योगी राकेश नाथ गोवंश की हालत पर चिंता जताते हैं, वह कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में जो गोशाला बनी हुई है, उस में बहुत से गोशाला में गोवंशों की स्थिति बहुत खराब है, उनके लिए चारा नहीं है, पीने का साफ पानी नहीं है, वह कहते हैं कि इसमें जिसकी भी गलती हो। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

सोरों क्षेत्र का भी हो सुंदरीकरण

शपथ ग्रहण समारोह में कासगंज जिले के सोरों क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि उन्होंने चुनाव के दौरान सोरो क्षेत्र को काशी मथुरा की तरह बनाने की बात कही थी, वहां के लोग बताते हैं कि क्षेत्र का बहुत बड़ा महत्व है, यह मोक्ष धाम भी कहलाता है, इस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें:-उन्नाव: संदिग्ध हालातों में नवयुवती ने निगला जहरीला पदार्थ, मौत

संबंधित समाचार