बरेली: मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत तो कबाड़ी से मुक्त कराया डलावघर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के डलावघर पर कब्जा कर कबाड़ी वहां व्यापार कर रहा था। वहीं पड़ोस में बने शौचालय को कबाड़ी ने गोदाम बना रखा था। इससे आसपास लोग परेशान थे। कबाड़ी की दबंगई से नगर निगम वाले परेशान थे। इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से जनसुनवाई पोर्टल पर की गई थी। इस …

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के डलावघर पर कब्जा कर कबाड़ी वहां व्यापार कर रहा था। वहीं पड़ोस में बने शौचालय को कबाड़ी ने गोदाम बना रखा था। इससे आसपास लोग परेशान थे। कबाड़ी की दबंगई से नगर निगम वाले परेशान थे। इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से जनसुनवाई पोर्टल पर की गई थी।

इस पर नगर निगम ने शुक्रवार को डलावघर कब्जामुक्त करा दिया। 13 मार्च को मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर डा. प्रदीप कुमार ने शिकायत करते हुए कहा था कि सिटी स्टेशन के सामने विनायक अस्पताल के बगल में जाने वाले मार्ग से आगे बढ़ने पर कबाड़ी ने सार्वजनिक शौचालय पर कब्जा कर रखा है। शौचालय के अंदर व बाहर कबाड़ी का सामान भरा है। इससे सार्वजनिक शौचालय का उपयोग जनता नहीं कर पा रही है।

वहीं, पड़ोस में डलावघर पर कबाड़ी का कब्जा है। डलावघर पर कबाड़ का सामान चारों ओर फैला रखा है। इस शिकायत पर नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई की। सुबह जब टीम कब्जा हटाने पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया। डलावघर का सामान टीम ने जब्त करने की बात कही तो कबाड़ी के लोगों ने उसे हटाना शुरू किया।

टीम प्रभारी एके चौहान से कबाड़ी ने सामान हटाने की मोहलत देने की बात कही, लेकिन उसकी बात नहीं मानी गई और तुरंत सामान हटाने की बात कही। महिलाओं से टीम की नोकझोंक हुई। करीब दो घंटे तक चले इस हंगामे के बाद डलावघर की जमीन को खाली कराने का दावा प्रभारी ने किया है। कबाड़ी ने अपना सामान हटा लिया है। अब देखना है कि नगर निगम की यह कार्रवाई कितने दिन कायम रहती है, और कबाड़ी डलावघर व शौचालय पर अपना सामान नहीं रखता है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: रोडवेज के चालकों-परिचालकों से जमकर चल रहा वसूली का खेल

संबंधित समाचार