बरेली: बेघर और कचरा बीनने वालों के बनेंगे राशन कार्ड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। योगी सरकार का गठन होने के बाद अब गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों के राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव की तरफ से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि बेघर और कचरा बीनने वाले लोगों के राशन कार्ड बनाकर उन्हें राशन मुहैया …

बरेली, अमृत विचार। योगी सरकार का गठन होने के बाद अब गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों के राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव की तरफ से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि बेघर और कचरा बीनने वाले लोगों के राशन कार्ड बनाकर उन्हें राशन मुहैया कराया जाए। इसके बाद अधिकारी ऐसे लोगों की पहचान कराने में जुट गए हैं।

मौजूदा समय में हजारों लोग पात्र होने के बाद भी सरकारी राशन नहीं ले पा रहे हैं। प्रमुख सचिव ने बेघर तथा कचरा उठाने वाले नागरिकों के राशनकार्ड बनाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि ऐसे लोग अपना आधार कार्ड बनवाकर संबंधित तहसील कार्यालय से राशनकार्ड बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त कर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑफ लाइन आवेदन-पत्रों को आनलाइन कर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को सत्यापन के लिए भेजा जाएगा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनके राशन कार्ड बन जाएगा।

संबंधित समाचार