अमरोहा: कच्ची शराब बंद कराने की मांग को लेकर सीओ कार्यालय पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के गांव की महिलाओं ने एकत्र होकर सीओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर गांव में बन रही कच्ची शराब बंद कराने की अधिकारियों से गुहार लगाई। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना था कि कच्ची शराब के धंधे से गांव के बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। मंगलवार को थाना …
अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के गांव की महिलाओं ने एकत्र होकर सीओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर गांव में बन रही कच्ची शराब बंद कराने की अधिकारियों से गुहार लगाई। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना था कि कच्ची शराब के धंधे से गांव के बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है।
मंगलवार को थाना सैदनगली के गांव झुंन्डी खादर की करीब एक दर्जन से अधिक महिलाएं एकत्र होकर हसनपुर नगर के विकास खंड परिषद स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंच गई। वहां उन्होंने गांव में बड़ी मात्रा में बनाई जा रही कच्ची शराब को बंद कराने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिला बबली ने बताया कि गांव में काफी समय से कच्ची शराब बनाई जा रही है।
जिससे गांव के पुरुष शराब पीकर आए दिन महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं। कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बताया कि जब हम कच्ची शराब बंद करने के लिए शिकायत करते हैं तो गांव में कच्ची शराब बेचने वाले गालियां देते हैं और हमारे साथ झगड़ा करते हैं।
अजय प्रशासन अवैध कच्ची शराब माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें। कुछ महीने पूर्व हसनपुर तहसील क्षेत्र की कई गांव की महिलाओं द्वारा भी कोतवाली एवं एसडीएम कार्यालय पर शराब बंदी को लेकर प्रदर्शन किया जा चुका है। प्रदर्शन के दौरान बबली, प्रकाश, पारो, कुसुम, सर्वेश, प्रेमवती, सरोज आशा, जगमति आदि महिलाएं मौजूद रहीं।
