बरेली:  महाविद्यालयों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का होगा प्रसारण

बरेली:  महाविद्यालयों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का होगा प्रसारण

बरेली, अमृत विचार । छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त कराने के लिए प्रधानमंत्री का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम 1 अप्रैल को सुबह 11 बजे से होगा। इस कार्यक्रम का प्रसारण विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में भी टीवी व इंटरनेट के माध्यम से किया जाएगा। यूजीसी के सचिव ने कुलपति व महाविद्यालयों के प्राचार्यों को …

बरेली, अमृत विचार । छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त कराने के लिए प्रधानमंत्री का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम 1 अप्रैल को सुबह 11 बजे से होगा। इस कार्यक्रम का प्रसारण विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में भी टीवी व इंटरनेट के माध्यम से किया जाएगा। यूजीसी के सचिव ने कुलपति व महाविद्यालयों के प्राचार्यों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

इसके तहत सभी को कार्यक्रम में अधिक से अधिक शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों की मौजूदगी के लिए कहा गया है। कार्यक्रम के प्रसारण को दिखाने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें-

बरेली: 31 तक डाकिया घर-घर जाकर बच्चों के बनाएंगे आधार कार्ड