अपनी बेटी के बर्थडे पर इमोशनल हुईं दीया मिर्जा, समायरा को कहा ‘Thank You’
मुंबई। फिल्मी जगत की हसीना दीया मिर्जा ने अपनी बेटी समायरा रेखी के बर्थडे के मौके पर काफी अंदाज विश किया है। एक्ट्रेस ने समायरा की एक प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए प्यारा नोट लिखा है। आपको बता दें कि समायरा रेखी, दीया मिर्जा के पति वैभव रेखी की पहली पत्नी की बेटी हैं। इसके …
मुंबई। फिल्मी जगत की हसीना दीया मिर्जा ने अपनी बेटी समायरा रेखी के बर्थडे के मौके पर काफी अंदाज विश किया है। एक्ट्रेस ने समायरा की एक प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए प्यारा नोट लिखा है। आपको बता दें कि समायरा रेखी, दीया मिर्जा के पति वैभव रेखी की पहली पत्नी की बेटी हैं। इसके बावजूद दीया अपनी सौतेली बेटी के काफी करीब हैं और उनकी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती भी रहती हैं।
दीया ने कैप्शन में लिखा, ’13वां जन्मदिन मुबारक हो हमारी प्रीसियस गर्ल। अपना दिल और घर मेरे लिए ओपन करने के लिए थैंक यू, ये सिर्फ तुम कर सकती थी। तुम बहुत स्पेशल हो सैम और मैं अपनी बाकी जिंदगी तुम्हारे साथ सीखने और बड़ी होते हुए बिताना चाहती हैं। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। अपना प्यार हमेशा ऐसे ही देते रहो।’
डॉटर्स डे के मौके पर एक्ट्रेस ने बेटी को एक हैप्पी फैमिली पिक्चर के साथ विश किया था। तस्वीर के साथ दीया ने लिखा था- हैप्पी डॉटर्स डे स्वीटहार्ट, हम तुम्हारे बहुत आभारी हैं।’ एक्ट्रेस और समायरा कई बार एक जैसे आउटफिट में दिखतें हैं।
पढ़ें-बच्चों को हो रही उल्टी की समस्या तो अपनाएं यह घरेलू नुस्खे, मिलेगा आराम
