बरेली: स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान की तैयारी में जुटे अफसर
बरेली, अमृत विचार। जिले में किसी भी दिन स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान की केंद्रीय टीम आ सकती है। स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छे अंक पाने के लिए जिला पंचायती राज विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई हैं। इसके तहत ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। …
बरेली, अमृत विचार। जिले में किसी भी दिन स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान की केंद्रीय टीम आ सकती है। स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छे अंक पाने के लिए जिला पंचायती राज विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई हैं। इसके तहत ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
स्वच्छ सर्वेक्षण में गांवों को निर्धारित मानकों का प्रयोग करके रैंकिंग दी जाएगी। सर्वेक्षण के लिए 1192 ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक स्थानों (स्कूल, आंगनवाड़ी, सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र, हाट/ बाजार/ धार्मिक स्थल) को देखा जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो इसके लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन बनाई गई है।
लोगों को एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके स्वच्छता संबंधी मुद्दों पर फीडबैक देने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कोरोना काल में वर्ष 2020-21 में यह सर्वेक्षण नहीं कराया गया था। यह सर्वेक्षण केवल रैंकिंग देने की प्रक्रिया तय करने तक सीमित नहीं है, बल्कि स्वच्छता की आदत को एक जनांदोलन बनाने का कार्यक्रम है। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि टीमों को गांव-गांव भेजकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है, जिससे ग्राम पंचायतों को अच्छे अंक मिल सके।
हजार अंकों का होगा सर्वे
– सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता का प्रत्यक्ष निरीक्षण 30 फीसदी
– आम नागरिकों, ग्राम स्तर पर प्रमुख प्रभावशाली लोगों और लोगों की ऑनलाइन प्रतिक्रिया 35 फीसदी
– स्वच्छता संबंधी मापदंडों को लेकर सेवा स्तर की प्रगति 35 फीसदी
ये भी पढ़ें-
