बाराबंकी: ग्रामीण ने विद्यालय की भूमि पर लगे पेड़ को काटकर जमाया कब्जा, प्रधानाध्यापक ने की थाने में शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। लोनी कटरा थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय भिलवल में मंगलवार को विद्यालय बंद होने के बाद भिलवल गांव निवासी रामराज मौर्या ने अपना कब्जा जमाते हुए विद्यालय की भूमि पर लगे बरगद व चिलवल सहित छाया दार पेड़ो को चोरी से काट कर विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है। जिसकी शिकायत …

बाराबंकी। लोनी कटरा थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय भिलवल में मंगलवार को विद्यालय बंद होने के बाद भिलवल गांव निवासी रामराज मौर्या ने अपना कब्जा जमाते हुए विद्यालय की भूमि पर लगे बरगद व चिलवल सहित छाया दार पेड़ो को चोरी से काट कर विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है।

जिसकी शिकायत उच्च प्राथमिक विद्यालय भिलवल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक राम यश विक्रम ने लोनी कटरा थाना में प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक राम यश विक्रम ने बताया कि बुधवार की सुबह विद्यालय आए तो देखा कि विद्यालय परिसर की जमीन में लगे बरगद,चिलवल सहित अन्य छायादार पेड़ कटे हुए है।

काटे गए पेड़ वही विद्यालय से सटे खेत में पड़े हैं। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक का कहना है कि गांव के ही व्यक्ति  राम राज मौर्या ने पेड़ो को काट कर जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है  पीड़ित इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने मामले की शिकायत लोनी कटरा थाना में की है। इस संबंध में थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें-Russia-Ukraine War: वोलोदिमिर जेलेंस्की ने जॉर्जिया और मोरक्को में तैनात अपने वापस बुलाए

संबंधित समाचार