पंतनगर और किच्छा में इंटरार्क कंपनी के बेरोजगार कर्मचारियों को मिलेगा न्याय, श्रम आयुक्त ने मांगी जांच रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सिडकुल पंतनगर और किच्छा में इंटरार्क कंपनी प्रबंधन द्वारा करीब 500 स्थायी श्रमिकों को नौकरी से हटाने के मामले की अब जांच होगी। श्रम आयुक्त ने ऊधमसिंह नगर के सहायक श्रम आयुक्त और श्रम प्रवर्तन अधिकारी से एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है। बुधवार को श्रम आयुक्त कार्यालय, हल्द्वानी पर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। सिडकुल पंतनगर और किच्छा में इंटरार्क कंपनी प्रबंधन द्वारा करीब 500 स्थायी श्रमिकों को नौकरी से हटाने के मामले की अब जांच होगी। श्रम आयुक्त ने ऊधमसिंह नगर के सहायक श्रम आयुक्त और श्रम प्रवर्तन अधिकारी से एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है।

बुधवार को श्रम आयुक्त कार्यालय, हल्द्वानी पर इंटरार्क मजदूर संगठन सिडकुल पंतनगर और इंटरार्क मजदूर संगठन किच्छा की अगुवाई में करीब एक हजार स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों ने परिवार समेत धरना प्रदर्शन किया था। संगठन के पंतनगर अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा था कि सिडकुल, पंतनगर और किच्छा की कंपनियों को उत्तराखंड से बाहर शिफ्ट करने की साजिश रची जा रही है। उनकी मशीनें तक शिफ्ट कर दी गई हैं और कर्मचारियों को हटा दिया गया है।

इस संबंध में श्रम आयुक्त संजय कुमार खेतवाल ने बताया कि बुधवार को श्रम विभाग कार्यालय के बाहर श्रमिकों ने धरना-प्रदर्शन कर कंपनी प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा था। मामले में ऊधमसिंह नगर के सहायक श्रम आयुक्त और श्रम प्रवर्तन अधिकारी से एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार