Ranbir Kapoor ने रणधीर कपूर की तबीयत पर बोला झूठ! चाचा ने कहा यह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का एक बयान वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने दिग्गज एक्टर रणधीर कपूर को Dementia नामक की बीमारी होने की जानकारी दी है। रणबीर ने कहा कि रणधीर इसके शुरुआती स्टेज से गुजर रहे हैं। अब इस बयान के बाद रणधीर कपूर ने कहा कि वो बिल्कुल ठीक हैं। उन्हें Dementia …

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का एक बयान वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने दिग्गज एक्टर रणधीर कपूर को Dementia नामक की बीमारी होने की जानकारी दी है। रणबीर ने कहा कि रणधीर इसके शुरुआती स्टेज से गुजर रहे हैं। अब इस बयान के बाद रणधीर कपूर ने कहा कि वो बिल्कुल ठीक हैं। उन्हें Dementia जैसी कोई बीमारी नहीं है।

एक बातचीत में रणधीर ने बताया कि, वो बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा- ऐसा कुछ नहीं है। बिल्कुल भी नहीं। मैं पूरी तरह से ठीक हूं। बस कुछ समय पहले (अप्रैल 2021) मुझे कोविड हुआ था। रणबीर की बात को लेकर रणधीर बोले- रणबीर की मर्जी। वो जो चाहता है उसे कहने का हकदार है।

रणधीर कपूर ने कहा- शर्मा जी नमकीन देखने के बाद मैंने ऋषि कपूर को फोन करने वाली बात नहीं की। मैं पूरी तरह ठीक हूं। मैं राहुल रवैल के साथ गोवा से लौटा हूं। हम वहां गोवा फेस्टिवल के लिए थे। रणधीर ने फिल्म Sharmaji Namkeen को लेकर भाई ऋषि कपूर की तारीफ की, बताया कि फिल्म में वे हमेशा की तरह उम्दा थे। वे अच्छे एक्टर थे।

एक्टर रणबीर कपूर ने कहा था- मेरे अंकल रणधीर कपूर, जो कि Dementia के शुरुआती स्टेज से गुजर रहे हैं। फिल्म शर्मा जी नमकीन देखने के बाद मेरे पास आए थे। उन्होंने कहा- बताओ अपने पिता को कि वो शानदार हैं, वे कहां हैं, चलो उसे फोन करते हैं।

पढ़ें-वाराणसी: नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया नया रोजगार गीत, कहा- नौकरी न मिलल सरकरिया हम का करीं

संबंधित समाचार