लखनऊ: खेल छात्रावास में दाखिले के लिए जल्द मिलेंग फार्म, विभाग के अधिकारियों ने दी यह जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। खेल विभाग में संचालित खेल छात्रावासों में दाखिले के लिए फार्म जल्द ही मिलने शुरू हो जाएंगे। विभाग के अधिकारियों के अनुसार पांच अप्रैल से सभी छात्रावास खोले जाएंगे। कोरोना संक्रमण के बाद पहली बार छात्रावास खोले जा रहे हैं। पिछले दो साल से प्रदेश के सभी खेल छात्रावासों में ताला पड़ा रहा। खेल …

लखनऊ। खेल विभाग में संचालित खेल छात्रावासों में दाखिले के लिए फार्म जल्द ही मिलने शुरू हो जाएंगे। विभाग के अधिकारियों के अनुसार पांच अप्रैल से सभी छात्रावास खोले जाएंगे।

कोरोना संक्रमण के बाद पहली बार छात्रावास खोले जा रहे हैं। पिछले दो साल से प्रदेश के सभी खेल छात्रावासों में ताला पड़ा रहा। खेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दाखिले की प्रक्रिया के लिए आवेदकों को फार्म भरना पड़ेगा।

इसमें नियम और शर्तें दी गई है। प्रदेश में तीन स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिले को लेकर अभी तक कोई आदेश नहीं आया है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय सेठी ने बताया कि छात्रावासों को खिलाड़ियों के लिए तैयार किया जा रहा है। इनकी साफ-सफाई का काम अंतिम चरण में है।

पढ़ें- हरदोई: पुलिस को गुमराह करने वाले ने कुबूल किया गुनाह, पानी में डुबोकर की थी पत्नी की हत्या

संबंधित समाचार