Sri Lanka crisis : श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच देश छोड़कर भागे पीएम राजपक्षे के परिजन
कोलंबो । श्रीलंका में गहराते राजनीतिक और आर्थिक संकट के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के पूरे मंत्रिमंडल ने इस्तीफा सौंप दिया है। और वहां सरकार में नए चेहरों को लाने की कोशिश की जा रही है। इस बीच पीएम महिंदा राजपक्षे के परिवार के कई सदस्यों ने देश छोड़ दिया है। श्रीलंका के प्रमुख अखबार …
कोलंबो । श्रीलंका में गहराते राजनीतिक और आर्थिक संकट के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के पूरे मंत्रिमंडल ने इस्तीफा सौंप दिया है। और वहां सरकार में नए चेहरों को लाने की कोशिश की जा रही है। इस बीच पीएम महिंदा राजपक्षे के परिवार के कई सदस्यों ने देश छोड़ दिया है।
श्रीलंका के प्रमुख अखबार डेली मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, महिंदा राजपक्षे सरकार में मंत्री रहे उनके बेटे नमल राजपक्षे की पत्नी लमिनी राजपक्षे श्रीलंका छोड़ दिया है। इसके साथ ही पीएम महिंदा राजपक्षे के समधी यानी के लमिनी राजपक्षे भी श्रीलंका छोड़कर दूसरे देश चले गए हैं। ये लोग किस देश में गए हैं अभी इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन सरकार के खिलाफ बढ़ते विरोध प्रदर्शनों और लोगों के गुस्से के बीच ये सभी देश छोड़कर चले गए हैं। सूत्रों ने कहा है कि प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के परिवार के कुल 9 लोगों ने देश छोड़ दिया है और अज्ञात स्थान पर चले गए हैं।
अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1948 में ब्रिटेन से आजादी के बाद श्रीलंका अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है। यह संकट देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट के कारण उत्पन्न हुआ है, जिसका उपयोग ईंधन आयात के लिए भुगतान के लिए किया जाता है। मौजूदा समय में देशभर में लंबे समय तक बिजली कटौती और भोजन तथा दवाओं जैसी आवश्यक वस्तुओं की कमी हो गई है।
ये भी पढ़ें …
Sri Lanka Crisis : श्रीलंका में हालात बेकाबू, कर्फ्यू के बीच पूरी कैबिनेट ने दिया इस्तीफा
Sri Lanka Crisis : श्रीलंका में आर्थिक संकट गहराया, सेन्ट्रल बैंक के गवर्नर ने दिया इस्तीफा
