आईपीएस नवीन अरोड़ा को मिली यूपी एटीएस की कमान, जारी की गई अधिसूचना
लखनऊ। योगी सरकार ने अपना दूसरा कार्यकाल शुरू होते ही कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में तबादले शुरू कर दिये हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के सीनियर आईपीएस नवीन अरोड़ा को यूपी एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) की कमान सौंपी गई है। इस संबंध में गृह विभाग …
लखनऊ। योगी सरकार ने अपना दूसरा कार्यकाल शुरू होते ही कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में तबादले शुरू कर दिये हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के सीनियर आईपीएस नवीन अरोड़ा को यूपी एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) की कमान सौंपी गई है।
इस संबंध में गृह विभाग की ओर से सोमवार को अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। वो अबतक एडीजी प्रोविजिंग एंड बजट के पद पर थे। इससे पूर्व वे आगरा जोन के आईजी भी रह चुके हैं। याद रहे कि यूपी एटीएस के आईजी जीके गोस्वामी के तीन महीने की स्टडी लीव पर जाने के बाद यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश को यूपी एटीएस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। अब उन्हें अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए सिर्फ एसटीएफ की जिम्मेदारी दी गई है।
पदभार लेते हुए गोरखनाथ मंदिर पर हमले की जांच की जिम्मेदारी
इधर पदभार लेते हुए सरकार ने नवीन अरोड़ा पर बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। गत दिनों गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा कर्मियों पर हुए हमले के मामले की जांच का जिम्मा यूपी एटीएस को सौंपा गया है। दरअसल इस घटना के पीछे किसी बड़ी आतंकी साजिश का अंदेशा है।
प्रदेश में 12 यूनिट खोलने पर भी रहेगा जोर
योगी सरकार ने एटीएस को मजबूत करने के लिए प्रदेश में 12 जगहों पर नई यूनिट खोलने की घोषणा की थी। इसके लिए देवबंद मे जमीन भी आवंटित की जा चुकी है। अब इन 12 यूनिट को जल्द से जल्द शुरू करना भी नवीन अरोड़ा के लिए बड़ी चुनौती रहेगी।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : चाकू बाजी में घायल युवक की मेरठ के अस्पताल में मौत