बरेली: बैंक मैनेजर ने अंकित नाम बताकर साथी रिलेशनशिप ऑफिसर से किया लव जिहाद!, एफआईआर के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में एक और जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने पहले युवती से दोस्ती की बाद में शादी कर ली। जब युवती को पता लगा कि युवक दूसरे धर्म का है और पहले से शादीशुदा है तो आरोपी ने …

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में एक और जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने पहले युवती से दोस्ती की बाद में शादी कर ली। जब युवती को पता लगा कि युवक दूसरे धर्म का है और पहले से शादीशुदा है तो आरोपी ने पीड़िता को जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा। मना करने पर उसे ट्रक के आगे धक्का देकर फरार हो गया। मामले में पीड़िता करणी सेना के पदाधिकारियों के साथ मिलकर एसएसपी कार्यालय पहुंची। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। उधर, मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने भी सुभाष नगर पुलिस को एफआईआर के आदेश दिए है।

बैंक में नौकरी के दौरान हुई मुलाकात
दरअसल, मूल रूप से फरीदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती बीते वर्षों से सुभाष नगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। वह शहर की एक बैंक में नौकरी करती है। पीड़िता के मुताबिक पिछले वर्ष मार्च, 2021 में उसकी मुलाकात बैंक की दूसरी ब्रांच के ऑपरेशन हेड मैनेजर से हुई। वह मूल रूप से बदायूं का रहने वाला है। उस ऑपरेशन हेड मैनेजर ने युवती को खुद का नाम अंकित बाताया था। जिसके बाद उसने अंकित नाम से ही जान पहचान भी आगे बढ़ाई। पीड़िता ने बताया कि दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने शहर के एक मंदिर में जाकर सितंबर, 2021 में शादी कर ली। पीड़िता के अनुसार युवक ने शादी के नाम पर केवल उसकी मांग में सिंदूर भरा था।

शादी के बाद रहने लगे इज्जतनगर थाना क्षेत्र में
पीड़िता के मुताबिक, शादी करने से पहले उसने अपनी शादी की बात परिजनों को बताई मगर वह तैयार नहीं थे। जिसके बाद उसने परिवार के विरुद्ध जाकर शादी कर ली। शादी के बाद दोनों लोग इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक नगर में जाकर रहने लगे। आरोप है कि युवक हर हफ्ते अपने घर जाता और पीड़िता को अपने साथ नहीं ले जाता। जब पीड़िता ने अपने साथ न ले जाने की वजह पूछी तो उसने कहा कि उसके परिवार वाले नहीं मानेंगे। उसने भी परिवार की मर्जी के विरुद्ध जाकर शादी की है।

एक दिन देखा आधार कार्ड, तो खुली पोल
पीड़िता ने बताया कि एक दिन उसने अपने आरोपी युवक का आधार कार्ड देखा। तो उसमें उसका नाम अंकित नहीं था। बल्कि एक मुस्लिम नाम था। जिसके बाद पीड़िता को शक हुआ तो उसने उसका मोबाइल चेक किया। उसने मोबाइल में किसी दूसरी महिला के साथ उसके फोटो देखे। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ तो उसने बता दिया कि वह पीड़िता के धर्म का नहीं है। उसने धोखे से उससे शादी की है। इसके बाद वह पीड़िता को धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। आरोप तो यह भी है कि आरोपी युवक के परिजनों ने भी यह कहा उनके धर्म में कई शादियां मंजूर है। इसलिए अगर वह धर्म परिवर्तन करेगी तो उसे अपना लेंगे। मगर पीड़िता ने धर्म परिवर्तन नहीं किया।

आरोपी की बात नहीं मानने पर धकेल दिया ट्रक के सामने
पीड़िता के अनुसार, जब उसने आरोपी युवक की धर्म परिवर्तन की शर्त नहीं मानी तो उसने करीब आठ दिन पहले उसने शहर के एक बाईपास पर ट्रक के आगे धक्का दे दिया। जिससे वह चोटिल हो गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। आरोप है कि वह घर से लाखों के जेवर और नकदी भी लेकर फरार हो गया है। मगर वहीं, पर उस पीड़िता को करणी सेना के पदाधिकारी मिले तो उन्होंने पूरी बात सुनकर उसकी मदद की और मामले में मंगलवार को एसएसपी से भी मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है।

वर्जन :
थाना सुभाष नगर का एक मामला सामने आया है। जिसमे एक युवती ने बताया कि वह बैंक में काम करता है। दोनों में प्रेम प्रसंग के बाद शादी भी कर ली थी। मगर बाद में युवक-युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने लगा। मामले में मैनें एफआईआर के आदेश दिए है।
— रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

 

 

इसे भी पढ़ें-

बरेली: डीडीपुरम में चला बीडीए का बुलडोजर

संबंधित समाचार