राजस्थान: पूर्व मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सहित कई बड़े नेताओं ने पार्टी स्थापना दिवस पर बधाई दी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित पार्टी के नेताओं ने भाजपा के 42वें स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर डा पूनियां ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, एकात्म मानव दर्शन एवं मां भारती …

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित पार्टी के नेताओं ने भाजपा के 42वें स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर डा पूनियां ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, एकात्म मानव दर्शन एवं मां भारती के परम वैभव के लिए समर्पित भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा ” आज भाजपा के 42वें स्थापना दिवस पर मुझे मेरे निवास स्थान के बूथ संख्या 329 में एक पन्ने का प्रमुख बनने का गौरव प्राप्त हुआ।

मेरा प्रयत्न रहेगा कि मेरे इस पन्ने के मतदाता विचार और व्यवहार से पार्टी का अनुसरण करेंगे।” इस मौके श्रीमती राजे ने कहा कि देश सेवा के संकल्प को समर्पित भाजपा रूपी छोटे से पौधे को अपनी मेहनत, त्याग एवं लगन से विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल जैसा वटवृक्ष बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं तथा संस्थापक सदस्यों को मेरा सादर प्रणाम। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के सभी पदाधिकारियों को भी आत्मीय बधाई देती हूं, जिनकी उत्कृष्ट विचारधारा, सुशासन व विकास नीति से प्रभावित होकर आज देश का हर वर्ग पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में आइए हम सभी मिलकर कोरोना महामारी की चुनौतियों से निपटते हुए एक बार फिर वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ें।

श्री कटारिया ने अंत्योदय के सिद्धांत को आत्मसात कर, सेवा ही संगठन के मंत्र पर सदैव अग्रसर रहने वाले सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा के 42वें स्थापना दिवस पर नमन करते हुए कहा कि भाजपा के स्थापना दिवस पर सभी महापुरुषों को नमन जिन्होंने अपना सर्वस्व अर्पण कर पार्टी को इस वैभव तक पहुंचाया है। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मूलमंत्र पर अग्रसर होकर जनसेवा में तत्पर भाजपा के स्थापना दिवस पर संगठन को परिश्रम से सींच कर विशाल वटवृक्ष के रूप में खड़ा करने वाले पार्टी के संस्थापक सदस्यों को नमन एवं सभी निष्ठावान असंख्य कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व में भाजपा संगठन आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन गया है। उन्होंने कहा” मुझे गर्व है कि मैं गत चार दशकों से भाजपा संगठन के कार्यकर्ता के रूप में जनसेवा में जुटा हुआ हूं।” भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक राम लाल शर्मा ने कहा कि राष्ट्र को परम वैभव तक ले जाने के लिए सदैव समर्पित,संकल्पित भाजपा के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को आत्मीय शुभकामनाएं।

उन्होंने एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए अहर्निश कार्यरत भाजपा की यात्रा अनवरत जारी रहने की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने ईश्वर से यह भीे प्रार्थना की कि वह हमारे करोड़ों कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बताए रास्ते पर चलने के लिए शक्ति और ताकत दे ताकि हम समाज में जो परिवर्तन लाते हुए, देश को मजबूती की ओर ले जा रहे हैं, उसमें हमें ताकत मिले और उसे हम सही ढंग से पूरा कर सकें। इसी तरह इस मौके भाजपा के अन्य नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा के स्थापना दिवस पर एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें- बीजेपी के 42वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी बोले- बीजेपी का हर कार्यकर्ता देश के सपनों का प्रतिनिधि है

संबंधित समाचार