Ranbir-Alia Wedding: आउट हुई कपल की वेडिंग फेस्टिविटीज की डेट और गेस्ट लिस्ट, जानें RK हाउस में कब बजेगी शहनाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट की शादी की चर्चा बी-टाइन में काफी ज्यादा हो रही है। इसके साथ ही फैंस के बीच भी यह सवाल काफी उठ रहा कि आखिर यह कपल कब शादी के बंधन में बंधेगा। इसी बीच अब खबर आ रही है कि कपल की वेडिंग फेस्टिविटीज 13 या 14 अप्रैल …

मुंबई। रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट की शादी की चर्चा बी-टाइन में काफी ज्यादा हो रही है। इसके साथ ही फैंस के बीच भी यह सवाल काफी उठ रहा कि आखिर यह कपल कब शादी के बंधन में बंधेगा। इसी बीच अब खबर आ रही है कि कपल की वेडिंग फेस्टिविटीज 13 या 14 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी।

दोनों की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज और ग्रैंड शादी चेंबूर स्थित ‘RK हाउस’ में होगी। बताया जा रहा है कि 3-4 दिन की सेरेमनी के बाद रणबीर-आलिया पंजाबी रीति रिवाज से 17 अप्रैल को शादी करेंगे।

हालांकि, वेडिंग डेट को लेकर दोनों फैमिली की तरफ से अब तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं मिला है। दोनों परिवार शादी को सीक्रेट रखना चाहते हैं।

बताया जा रहा है कि 13 अप्रैल को कपल की मेहंदी सेरेमनी है। इसके बाद हल्दी, संगीत समेत सभी सेरेमनी होंगीं। ‘RK हाउस’ में एक लॉन है जो कपल की शादी में दोस्तों, फैमिली और गेस्ट के लिए काफी बड़ा है।

इस ग्रैंड वेडिंग में दोनों की फैमिली, फ्रेंड्स और कई सेलेब्स भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि कपल के बेस्ट फ्रेंड डायरेक्टर अयान मुखर्जी, करन जौहर, आदित्य रॉय कपूर, विक्की कौशल-कटरीना कैफ, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, जोया अख्तर, वरुण धवन, रोहित धवन, डिजाइनर मसाबा गुप्ता, शाहरुख खान, अर्जुन कपूर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और अनुष्का रंजन समेत कई सेलेब्स शादी में शामिल होंगे।

रणबीर कपूर ने अपनी शादी में सालों से उनके साथ काम कर रहे टेक्नीशियन, हेयर एंड मेकअप आर्टिस्ट स्पॉट बॉयज और सभी असिस्टेंट्स को भी इनवाइट किया है। इस शादी में 450 से ज्यादा गेस्ट शामिल होंगे, जिसके लिए ‘शादी स्क्वाड वेडिंग प्लानर्स’ को अपॉइंट किया गया है।

पढ़ें- राजस्थान: सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, दो घायल

संबंधित समाचार