रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आएंगी रश्मिका मंदाना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में काम करने को लेकर रोमांचित है। अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा अब फिल्म ‘एनिमल’ बना रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर की मुख्य भूमिका है। इस …

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में काम करने को लेकर रोमांचित है। अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा अब फिल्म ‘एनिमल’ बना रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आयेंगी।

‘एनिमल’ में रश्मिका, रणबीर की पत्नी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। रश्मिका ने बताया,“मैं बहुत ही रोमांचित हूं कि आखिराकार एनिमल में मुझे लेकर घोषणा हो गई है। मैं इसके बारे में दुनिया को बताने के लिए इंतजार कर रही थी। क्योंकि न केवल कहानी इतनी अद्भुत है बल्कि एक शानदार टीम भी मुझे काम करने के लिए मिली है। यह एक सपने के सच होने जैसा है। मैं जल्द ही गर्मी का इंतजार कर रही हूं और ईमानदारी से फिल्म के जल्द ही फ्लोर पर आने का इंतजार नहीं कर सकती।

यह भी पढ़ें-बहराइच: पॉक्सो पीड़िता को किया फर्जी पिता के सुपुर्द, सीडब्ल्यूसी ने अभियुक्त पर केस दर्ज करने के दिए निर्देश

संबंधित समाचार