हल्द्वानी: वन विभाग के ढिलाई से आठ साल बाद भी नहीं बने मिनी स्टेडियम
हल्द्वानी, अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्रों में युवा कल्याण विभाग की ओर से पांच मिनी स्टेडियमों का निर्माण किया जाना था। लेकिन आठ साल बाद भी विभाग को वन विभाग से जमीन आवंटित नहीं हो पाई है। जिसके चलते विभाग का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है। युवाओं को बेहतर भविष्य व खेल के क्षेत्र …
हल्द्वानी, अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्रों में युवा कल्याण विभाग की ओर से पांच मिनी स्टेडियमों का निर्माण किया जाना था। लेकिन आठ साल बाद भी विभाग को वन विभाग से जमीन आवंटित नहीं हो पाई है। जिसके चलते विभाग का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है।
युवाओं को बेहतर भविष्य व खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए युवा कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री व विधायक निती से मिनी स्टेडियम बनाए जाने हैं। इसमें न केवल स्टेडियम तैयार होगा बल्कि प्रत्येक मंगल दल को खेल समाग्री भी दी जाएगी। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवा बेहतर तैयारी कर सकें। लेकिन वन विभाग से जमीन नहीं मिलने के कारण हल्द्वानी के आनंदपुर, बिंदुखत्ता व रामनगर के कालाढूंगी, बैलपड़ाव व कोटाबाग क्षेत्र में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य रुका हुआ है।
युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी डीएन कांडपाल ने बताया कि उन्होंने कई बार वन विभाग को भूमि देने की मांग की है। लेकिन वन विभाग से लगाई गई आपत्तियां नहीं हटाई गई। जबकि सभी जगह जमीन फाइनल कर दी गई है लेकिन विभाग के अडंगे के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि एक बार फिर वन विभाग को इस संबंध में संपर्क किया गया है।
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम पर तैयार होगा मिनी स्टेडियम
हल्द्वानी। लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी भारतीय थलसेना की पैराशूट रेजिमेंट के एक सैनिक थे। उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया है। उनकी स्मृति पर बिंदुखत्ता में शहीद मोहन नाथ गोस्वामी नाम से मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाना है। हालांकि वन विभाग से भूमि नहीं मिलने पर यह निर्माण कार्य रोक दिया गया है। बता दें कि अभी वर्तमान में एक संस्था की ओर से भी युवा कल्याण विभाग से उक्त जमीन पर युवाओं की तैयारी को लेकर आवेदन भी किया गया है। जिसपर विभाग ने अनापत्ति पत्र भी दे दिया है।
