अयोध्या: बदमाशों ने पुलिस के साथ की लूट, राइफल और बाइक छीनकर हुए फरार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। गोरखपुर में पुलिस पर हुए हमले के जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि अयोध्या में बदमाशों ने सिपाही से रायफल व बाइक लूटने की जुर्रत कर डाली। मामले की सूचना जैसे ही एसएसपी शैलेश पांडेय को मिली तो वह कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कॉम्बिंग शुरू की …

अयोध्या। गोरखपुर में पुलिस पर हुए हमले के जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि अयोध्या में बदमाशों ने सिपाही से रायफल व बाइक लूटने की जुर्रत कर डाली। मामले की सूचना जैसे ही एसएसपी शैलेश पांडेय को मिली तो वह कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने कॉम्बिंग शुरू की तो बदमाश राइफल जंगल में छोड़कर भाग गए हैं। पुलिस ने आरोपियों की सूचना देने वाले लोगों के लिए नम्बर भी जारी किए हैं। हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गश्त पर निकले सिपाही के साथ अज्ञात तीन बदमाशों ने शुक्रवार सुबह 5 बजे राइफल व बाइक लूट ली और भाग निकले।

पीड़ित सिपाही ने तुरंत मामले की सूचना थाने में दी। शैलेश पांडेय भी कई थानों की फ़ोर्स लेकर पहुंच गए। पुलिस की कॉम्बिंग देख बदमाश राइफल को बिशुन बाबा जंगल में छोड़कर फरार हो गए। काफी देर के बाद राइफल को जंगल से बरामद कर लिया गया हैl

मोटरसाइकिल लूटकर भाग निकले तीनों बदमाशों की खोज में कई थानों की पुलिस जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। तीनों बदमाशों की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। जानकारी मिली है कि तीनों बदमाश जाना बाजार की ओर भागे हैं‌।

पुलिस ने जारी की डिटेल

पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने में तीन बदमाश शामिल हैं। थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र के अनुसार पुलिस जांच में जुटी हुई है। भागे बदमाशों के बारे में बताया जा रहा है कि एक युवक काले रंग की शर्ट और काले रंग की लोअर पहने हुए था। उसके दो अन्य साथी पैंट-शर्ट पहने हुए हैं, फिलहाल अभी तक सही से शिनाख्त पुलिस नहीं कर पाई है।

पढ़ें- नेशनल कॉन्फ्रेंस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा

संबंधित समाचार