व्हाइट प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस में हिना खान ने ढाया कहर, देखें फोटो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपने अंदाज और किरदारों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हिना खान ने पर्दे पर आदर्श बहू बनकर दिल जीता था, लेकिन इसके बाद उन्होंने वैंप और नागिन का किरदार भी बखूबी अदा किया। हिना खान सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव …

मुंबई। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपने अंदाज और किरदारों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हिना खान ने पर्दे पर आदर्श बहू बनकर दिल जीता था, लेकिन इसके बाद उन्होंने वैंप और नागिन का किरदार भी बखूबी अदा किया।

हिना खान सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और आए दिन फोटो शेयर करती हैं।

हिना खान का फैशन गेम और ड्रेसिंग सेंस हमेशा हमें उनके इंस्टाग्राम पर रुकने को मजबूर कर देता है और ऐसी ही कुछ उनकी हाल की तस्वीरों में भी देखने को मिला है। अपनी इन हालिया तस्वीरों मे बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रहीं हैं।

इस आउटडोर फोटोशूट के लिए हिना खान ने व्हाइट फ्लोरल प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस को चुना और एक से बढ़कर एक पोज दिए।

हिना खान की इस ड्रेस में मिड्रिफ-बारिंग डिटेल्स और ड्रामेटिक शॉर्ट स्लीव्स थीं, जो उन पर खूब जच रही थी।

व्हाइट स्नीकर्स और फ्रेम्ड टिंटेड शेड्स में हिना ने अपने लुक को एक्सेसराइज किया।

संबंधित समाचार