अब राजस्थान में भी BJP कार्यकर्ताओं की सरेआम की जाने लगी हत्या- वसुंधरा राजे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा है कि पश्चिमबंगाल, जम्मू कश्मीर एवं केरल के बाद अब राजस्थान में भी अराजकता इस कदर बढ़ गई है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की सरेआम हत्या की जाने लगी है। राजे ने प्रतापगढ़ जिले में छोटीसादड़ी क्षेत्र में विकास …

जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा है कि पश्चिमबंगाल, जम्मू कश्मीर एवं केरल के बाद अब राजस्थान में भी अराजकता इस कदर बढ़ गई है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की सरेआम हत्या की जाने लगी है। राजे ने प्रतापगढ़ जिले में छोटीसादड़ी क्षेत्र में विकास प्रजापत हत्या मामले को लेकर आज सोशल मीडिया के जरिए यह बात कही। उन्होंने कहा कि लेकिन हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि छोटीसादड़ी के केसुंदा में भाजपा का झंडा लगाने के कारण विकास प्रजापत की हत्या कर दी गई। इस क्षेत्र की पिछले कुछ महीनों में ऐसी तीसरी घटना है। इससे पहले जनवरी में करणपुर कलां सरपंच केरिंग मीणा तथा मार्च में ढावटा निवासी भूरालाल मीणा की भी हत्या की गई थी। उधर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने छोटीसादड़ी में भाजपा कार्यकर्ता के हत्या के विरोध में किए गए धरना प्रदर्शन में भाग लिया और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की।

इस अवसर कटारिया ने कहा कि राजस्थान सरकार में मंत्री के गांव में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या हो जाना राजस्थान सरकार की लचर क़ानून व्यवस्था को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना के पैतृक गाँव में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा अपने घर पर भाजपा का झंडा लगाने पर उसकी हत्या हो जाना राजनैतिक द्वेषता की पराकाष्ठा है।

 

ये भी पढ़ें-

छत्तीसगढ़ प्रदेश का विकास पूरी तरह से हो गया ठप- सीएम शिवराज

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज