शाहजहांपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर की बीएसएफ जवान से मारपीट, आईं चोटें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। पीलीभीत-शाहजहांपुर की विधान परिषद सीट के लिए जिला पंचायत बूथ पर वोट डालने जा रहे हेल्पर को रोकने पर विवाद हो गया। विवाद में भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव के देवर व नियामतपुर के ग्राम प्रधान अभय यादव की बीएसएफ जवान के साथ मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। पीलीभीत-शाहजहांपुर की विधान परिषद सीट के लिए जिला पंचायत बूथ पर वोट डालने जा रहे हेल्पर को रोकने पर विवाद हो गया। विवाद में भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव के देवर व नियामतपुर के ग्राम प्रधान अभय यादव की बीएसएफ जवान के साथ मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों को चोटें आईं हैं। लोगों ने दोनों को अलग कर मामला शांत कराया।

हालांकि देवर अभय यादव ने कहा कि मारपीट नहीं हुई, बूथ का गेट लगने से चोट आई हैं, जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष पति अजय यादव का कहना है कि बीएसएफ जवान हेल्पर रोक रहा था। बताने की कोशिश की तो जवान भिड़ गया था। इस पर डीएम-एसपी भी मौके पर आ गए थे, जिनसे शिकायत की है। वहीं एसपी एस. आनंद ने बताया कि दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई है।

इसे भी पढ़ें-

शाहजहांपुर: छिटपुट विवाद के साथ दोपहर 12 बजे तक 58.05 फीसदी मतदान

 

संबंधित समाचार