हरदोई: दामाद ने सास को लगाया चूना, आहत महिला ने खुद को लगाई आग, जांच शुरू
हरदोई। दामाद ने अपनी बुज़ुर्ग सास के साथ छल करते हुए उसकी 13 बीघा ज़मीन हड़प करते हुए उसे नगद कर लिया। बदले में उसे एक आना तक नहीं मिला। इस तरह बेटों से उनका हक़ छिन जाने से आहत एक बुज़ुर्ग मां ने आग लगा कर खुद को ज़िंदा फूंक लिया। बिलग्राम कोतवाली के …
हरदोई। दामाद ने अपनी बुज़ुर्ग सास के साथ छल करते हुए उसकी 13 बीघा ज़मीन हड़प करते हुए उसे नगद कर लिया। बदले में उसे एक आना तक नहीं मिला। इस तरह बेटों से उनका हक़ छिन जाने से आहत एक बुज़ुर्ग मां ने आग लगा कर खुद को ज़िंदा फूंक लिया। बिलग्राम कोतवाली के अख्तियारपुर में हुए इस मामले को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है।
बताते है कि अख्तियारपुर के मुलायम के दो बेटे शेर सिंह व अनिल के अलावा पांच बेटियां थी। बेटियों की शादी हो चुकी है। मुलायम के न रहने के बाद उसकी 72 वर्षीय बुज़ुर्ग पत्नी विद्यावती बेटों के पास रहती थी। कुछ अरसे पहले की बात है विद्यावती को उसका दामाद वीरे यादव बहाने से अपने घर सदुल्लीपुर थाना लोनार ले गया। शेर सिंह का कहना है कि उसके बहनोई वीरे यादव ने उसकी बुज़ुर्ग मां को बरगलाते हुए उससे 13 बीघा जमीन का बैनामा करा लिया। पहले तो रुपए देने की लालच देता रहा, लेकिन बाद में मुकर गया।
विद्यावती को उसके दामाद ने आना तक नहीं दिया। साथ ही सच्चाई उगल देने के डर से उसे अपने घर में ही रोक रखा था। बकौल शेर सिंह वह कई बार अपनी मां को लेने सदुल्लीपुर गया, लेकिन वीरे यादव ने आने नहीं दिया। किसी तरह विद्यावती अपने घर तो पहुंच गई, बस उसे एक ही बात कचोट रही थी कि उसकी वजह से उसके बेटों का हक़ छिन गया।
इसी से आहत हुई विद्यावती गुमसुम रहने लगी। रविवार की शाम उसने घर वालों से आंखें बचाते हुए अपने ऊपर मोबिल छिड़क कर खुद को आग लगा ली। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई।
इसकी खबर मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां से हरदोई मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसका पता होते ही इलाकाई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वही शहर पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले कर उसका पोस्टमार्टम कराया है।
पढ़ें- फिर उठी सुल्तानपुर का नाम बदलने की मांग, विधायक विनोद सिंह ने सीएम योगी को लिखा पत्र
